कॉमेडी शो में खुलेआम बॉडी शेमिंग? भारती सिंह के बयान पर सोशल मीडिया में गुस्सा
Laughter Chefs Season 3: लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के दौरान आयशा खान पर की गई बॉडी-शेमिंग टिप्पणी के बाद भारती सिंह विवादों में घिर गईं. इस बयान पर सोशल मीडिया में लोगों ने नाराजगी जताई और इसे असंवेदनशील व अनुचित बताया. एपिसोड के दौरान कपिल शर्मा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी.
Laughter Chefs Season 3: कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का एक हालिया एपिसोड विवादों में आ गया है. शो की होस्ट भारती सिंह को अभिनेत्री आयशा खान पर कथित बॉडी शेमिंग टिप्पणी करने के बाद सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. दर्शकों का कहना है कि मजाक के नाम पर की गई यह टिप्पणी न केवल असंवेदनशील थी, बल्कि अपमानजनक भी लगी.
किस किसको प्यार करूं 2 की स्टार कास्ट थी मौजूद
दरअसल, इस एपिसोड में फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 की स्टार कास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची थी. कपिल शर्मा के साथ आयशा खान, वरीना हुसैन, त्रिधा दत्ता और पारुल गुलाटी ने सेट पर एंट्री ली और फिल्म के गाने पर डांस किया. इसी दौरान भारती सिंह ने आयशा खान की हाइट को लेकर एक टिप्पणी कर दी.
भारती की टिप्पणी
भारती ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब सभी आयशा सेट पर आईं, तो आयशा को देखकर उन्हें कृष्णा अभिषेक की याद आ गई, क्योंकि वह भी काफी लंबी हैं. यह बात सुनते ही माहौल थोड़ा असहज हो गया. कैमरे में साफ देखा गया कि आयशा खान असहज महसूस करती नजर आईं और जल्दी से कपिल शर्मा के पास चली गईं. कपिल शर्मा ने भी स्थिति को संभालते हुए भारती से पूछा, “ये कॉम्प्लिमेंट था या क्या?”
इतना ही नहीं, पारुल गुलाटी ने भी भारती से कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. इस पर भारती ने सफाई देते हुए कहा कि वह प्रेग्नेंट हैं और मजाक में बात निकल गई. हालांकि, दर्शकों को यह जवाब भी संतोषजनक नहीं लगा.
फैंस का फूटा गुस्सा
एपिसोड का यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई यूजर्स ने भारती पर महिलाओं के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाने का आरोप लगाया. कुछ दर्शकों ने लिखा कि आयशा को इस टिप्पणी से शर्मिंदा होना पड़ा, जो किसी भी तरह से सही नहीं है.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh: लाफ्टर शेफ्स की रसोई में पवन सिंह का धमाका, बिहार के स्वाद से जीता दिल
