Bharti 3rd Baby Planning: ‘हम रुकेंगे नहीं’, दूसरे बेबी के आने से पहले भारती और हर्ष कर रहे तीसरे की प्लानिंग

Bharti Singh Pregnancy: दूसरे बच्चे का इंतजार कर रहे भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने तीसरे बेबी की प्लानिंग का भी संकेत दे दिया है. पॉडकास्ट में दोनों ने मजेदार अंदाज में पैरेंटहुड और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | December 13, 2025 3:01 PM

Bharti 3rd Baby Planning: टीवी इंडस्ट्री की फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों जल्द ही दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने एक और बड़ा खुलासा कर दिया है. हाल ही में दोनों ने इशारों-इशारों में कह दिया कि वे तीसरे बच्चे की प्लानिंग भी कर रहे हैं.

तीन नंबर काफी लकी है

दरअसल, भारती और हर्ष अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के साथ अपने पॉडकास्ट में बातचीत कर रहे थे. बातचीत के दौरान जब सोनाली ने अपने मदरहुड एक्सपीरियंस शेयर किए, तो बात बच्चों तक पहुंच गई. इसी दौरान हर्ष ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे यहां रुकने वाले नहीं हैं. यानी जब तक मन होगा, तब तक बेबी प्लानिंग चलती रहेगी. सोनाली के हैरान होने पर हर्ष ने बताया कि उनके लिए तीन नंबर काफी लकी है.

अगर बेटा हुआ तो…

वहीं भारती ने भी दिल खोलकर बात की. उन्होंने कहा कि इस बार उनकी ख्वाहिश बेटी की है. हालांकि, अगर फिर से बेटा हुआ, तो वे दोबारा कोशिश करेंगे. भारती ने हंसते हुए यह भी कहा कि जब तक दम है, तब तक ये सिलसिला चलता रहेगा. बता दें कि भारती और हर्ष ने साल 2017 में शादी की थी. 3 अप्रैल 2022 को उनके घर पहले बेटे लक्ष, जिसे वे लोग प्यार से गोला बुलाते हैं, का जन्म हुआ. इसी साल अक्टूबर में दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी थी.

ALSO READ: Dipika Kakar नहीं… ये है शोएब की पहली पत्नी, कपल ने शो में खुद किया बड़ा खुलासा