Rise And Fall: फिनाले से पहले चार कंटेस्टेंट्स के हाथ से फिसली ट्रॉफी, इन 6 कंटेस्टेंट्स ने जीत की रेस में बनाई जगह, देखें नाम

Rise And Fall: अमेजन एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में फिनाले से ठीक पहले बड़ा एलिमिनेशन ट्विस्ट देखने को मिला. चार दमदार कंटेस्टेंट्स कीकू शारदा, आदित्य नारायण, मनीषा रानी और सचिन बाली शो से बाहर हो गए हैं और शो को अपना 6 फाइनलिस्ट मिल गया है.

By Shreya Sharma | October 15, 2025 4:28 PM

Rise And Fall: अमेजन एमएक्स प्लेयर का पॉपुलर रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ अब अपने आखिरी और सबसे रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है. शो के फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है और इस वक्त दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. लेकिन जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे खेल और भी मुश्किल होता जा रहा है. हाल ही में हुए एपिसोड में चार दमदार कंटेस्टेंट्स के बाहर होने से सभी हैरान रह गए. 16 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ यह सफर अब सिर्फ 6 फाइनलिस्ट तक पहुंच गया है. इस हफ्ते का एलिमिनेशन एपिसोड पूरी तरह इमोशन्स और सरप्राइज से भरा रहा. 

इन 4 कंटेस्टेंस पर गिरी बिजली

इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट कीकू शारदा, आकृति नेगी, आदित्य नारायण और नयनदीप रक्षित नॉमिनेट हुए थे. शो के फॉर्मेट के मुताबिक, इस बार फैसला सिर्फ जनता के वोट्स से नहीं हुआ, बल्कि रूलर्स और वर्कर्स दोनों को एक-एक नाम बताना था, जो शो से बाहर जाएगा. रूलर्स ने कॉमेडियन कीकू शारदा को एलिमिनेट कर दिया. हालांकि इसके बाद वर्कर्स के हाथ में एलिमनेशन की पावर आई और सभी ने आदित्य नारायण को एलिमिनेट कर दिया. लेकिन शो के अगले राउंड में सचिन बाली और मनीषा रानी भी गेम से बाहर हो गए. फिनाले से ठीक पहले इन दोनों का बाहर होना सभी के लिए शॉकिंग मोमेंट था.

आखिरी जंग में शामिल हुए 6 कंटेस्टेंट्स

अब शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स सामने आ चुके हैं, जिनमें आरुष बोला, आकृति नेगी, अरबाज पटेल, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और नयनदीप रक्षित का नाम शामिल है. ये 6 कंटेस्टेंट्स अब राइज एंड फॉल की ट्रॉफी जीतने की आखिरी जंग में उतर चुके हैं. हर एपिसोड के साथ स्ट्रैटेजी और इमोशन का लेवल बढ़ता जा रहा है. रिलीज के बाद से ही शो फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही थी. 6 हफ्ते तक चला यह शो एमएक्स प्लेयर का पॉपुलर शो बन चुका है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस गेम ऑफ पॉवर एंड सर्वाइवल में कौन बनेगा असली लीडर. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद कर रही है किचन पॉलिटिक्स? थेपला और चिला बनाने को लेकर अशनूर कौर का मिस हुआ वर्कआउट

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: झगड़े के बीच नेहल के कपड़ों पर मालती ने किया ऐसा कॉमेंट, सुनकर फूट गया कुनिका का गुस्सा, देखें VIDEO