Anupamaa Upcoming Episode: 40 लाख के बदले में किंजल को लेकर राखी दवे ने रखी शर्त? अनुपमा का क्या होगा फैसला

सीरियल 'अनुपमा' में नया टर्न आने वाला है. अनुपमा राखी दवे से मदद के लिए पैसे मांगती है और राखी इसके लिए मान जाती है. लेकिन इसके बदले में वो अनुपमा के सामने एक ऐसी शर्त रखती है, जिसे सुनकर वो शॉक्ड हो जाती है. हालांकि अनुपमा शर्त को मान लेती है और राखी से हाथ मिला लेती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2021 1:46 PM

Anupamaa Upcoming Episode: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) का ट्रैक काफी मजेदार हो गया है. अनुपमा के सामने बहुत बड़ी मुसीबत आ गई है. उसे समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करें. अनुपमा को अब 23 लाख की जगह 40 लाख रुपए भरने है. इस बात से घर का हर सदस्य काफी ज्यादा परेशान है.

बा को पैसों के बारे में सोचकर एंग्जाइटी अटैक आ जाता है और वनराज उसे सब कुछ ठीक करने का विश्वास दिलाता है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वो भगवान से कोई रास्ता दिखाने के लिए कहती है. तभी उसे राखी दवे का ख्याल आता है और वो उसके घर आधी रात को पहुंच जाती है.

अनुपमा से राखी ऐसे रात में आने का कारण पूछती है. अनुपमा उसे अपने साथ हुए धोखे के बारे में सबकुछ बताती है. अनुपमा राखी दवे के सामने अपना आंचल फैला कर पैसों की भीख मांगती है. इसपर राखी कहती है ठीक है तुम्हें मैं 20 की जगह 40 लाख रुपए दे दूंगी, लेकिन इसके लिए तुम्हें मेरा एक काम करना होगा.

Also Read: Anupamaa Spoiler Alert: मदद करने के बदले राखी दवे ने अनुपमा के सामने रख दी ऐसी शर्त, आने वाला है नया ट्विस्ट

अनुपमा कहती है कि उसके पास जो कुछ है वो राखी को दे देगी. राखी उसके सामने ऐसा शर्त रखने वाली है, जिसे जानकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. हालांकि अनुपमा शर्त को मान लेती है और राखी से हाथ मिला लेती है. वहीं, इधर वनराज देखता है कि अनुपमा अपने कमरे में नहीं है. उसे डर लगने लगता है कि कही वो कुछ गलत ना कर बैठे.

इधर इस एपिसोड में भी राखी दवे की शर्त का खुलासा नहीं हो पाता. लेकिन इतना तय है कि राखी अपनी बेटी किंजल को लेकर ही कुछ शर्त रखने वाली है. क्या राखी अनुपमा को किंजल से दूर करने के लिए कहेगी. क्या अनुपमा किंजल और पारितोष को घर से जाने के लिए कहने वाली है. ये सब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

Next Article

Exit mobile version