Anupamaa Spoiler Alert: वनराज के सामने बा ने जोड़े हाथ, इस वजह से अपने बेटे से मांगी माफी

शो अनुपमा में वनराज बा को घर से निकाल देता है. अनुपमा उसे काफी समझाती है, लेकिन वो किसी की नहीं सुनता. इधर बाबूजी शाह परिवार वापस नहीं लौटने का फैसला करते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2021 8:44 AM

Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के शो अनुपमा में नया ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा बा को समझाकर शाह हाउस वापस लाती है, लेकिन उन्हें वनराज के गुस्से का सामना करना पड़ता है. वनराज अपनी मां पर काफी ज्यादा नाराज होता है और उन्हें बापूजी को घर से निकालने के लिए काफी बुरा-भला कहता है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. वनराज अपनी मां को घर से जाने के लिए कहता है और इस पर बा उसके आगे हाथ जोड़ती है. बा वनराज से कहती है कि उसे अन्दर आने दें. अनुपमा भी वनराज को इस बात के लिए समझाती है.

वनराज ये सब नहीं सुनता और बा के मुंह पर ही दरवाजा बन्द करने लगता है. अनुपमा उसे दरवाजा बन्द करने से रोकती है और कहती है कि ये गलती मत कीजिए. अगर बाबूजी को पता चलेगा तो उनको बहुत तकलीफ होगी. लेकिन वनराज किसी की बात सुनने और समझने के लिए तैयार ही नहीं होता.

Also Read: Balika Vadhu 2: ये रिश्ता क्या कहलाता की नायरा अब बनेंगी ‘आनंदी’! मेकर्स ने किया अप्रोच, लेटेस्ट अपडेट

बाबूजी, जीके और अनुज के साथ शाह परिवार आने के लिए अनुपमा के घर से निकलते है. वहीं, अनुपमा लगातार वनराज को दरवाजा बन्द करने से रोकने में लगी होती है. दोनों हाथों से वो दरवाजा को पूरी ताकत से बन्द होने नहीं देती. तभी बाबूजी वहां आ जाते है और उन्हें देखकर वनराज काफी इमोशनल हो जाता है.

वनराज बाबूजी के पैर में गिर जाता है और उन्हें वहां से जाने से रोकता है. बाबूजी कहते है वो अपनी बेटी के घर ही रहने वाले है और अगर किसी ने उसकी बेटी को कुछ कहा तो वो उसका मरा मुंह देखेंगे. बाबूजी अनुपमा के साथ जाने लगते है और उनके साथ बा भी जाने लगती है. ये देखकर वनराज काफी दुखी हो जाता है.

वनराज तभी फैसला लेता है कि जब तक बाबूजी लौटकर शाह परिवार नहीं आते तब तक वो अन्न का एक दाना और पानी कुछ नहीं लेगा. वनराज ये भी कहता है कि वो घर में भी नहीं जाएगा और वो घर के बाहर आकर बैठ जाता है. आनेवाला एपिसोड काफी दिलचस्प और मजेदार होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version