Anupamaa फेम रूपाली गांगुली के पिता को इस वजह से बेचना पड़ा था घर, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

रूपाली गांगुली ने उस समय को याद किया कि उनके पिता एक बार धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म बना रहे थे जिसमें देरी हो गई थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 6, 2022 7:37 PM

‘अनुपमा’ स्टार रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने हिट टेलीविज़न शो के लिए जानी जाती हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रूपाली के पिता अनिल गांगुली 1970 के दशक में कोरा कागज़ और तपस्या जैसी कई अन्य फिल्मों का निर्देशन करने वाले एक चर्चित फिल्म निर्माता थे. लेकिन उनकी सफलता के बावजूद उनके जीवन में एक समय ऐसा आया जब उन्हें अपना घर बेचना पड़ा.

पिंकविला के साथ हाल ही में बातचीत में रूपाली गांगुली ने उस समय को याद किया कि उनके पिता एक बार धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म बना रहे थे जिसमें देरी हो गई थी. उन्हें अपना घर बेचना पड़ा जो परिवार के लिए एक बड़ा कठिन दौर था.

‘साराभाई बनाम साराभाई’ एक्ट्रेस ने कहा कि, फिल्म व्यवसाय अब बहुत व्यवस्थित है, लेकिन उस समय, सब कुछ काफी खराब था. उस समय, यह पैसे के बजाय फिल्में बनाने के जुनून के बारे में ज्यादा था. अब फिल्में बनाना एक बिजनेस है, तब यह पागलपन था. फिल्में बनाने के लिए लोग अपने घर तक बेच देते थे. और अगर फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो घर चला जाता है. हमारे साथ यही हुआ है.”

रूपाली गांगुली ने कहा कि, उनके पिता जल्दी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने बताया कि अनिल कपूर, राखी और अमृता सिंह अभिनीत 1985 की फिल्म साहेब 40 दिनों में बनी थी. इसलिए जब धर्मेंद्र के साथ फिल्म खिंची तो मुश्किल हो गई. एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे पिताजी ने धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म बनाई थी. यह 3-4 साल तक खिंचता रहा. उस दौरान हमने बहुत कुछ खोया. लेकिन जैसा कि वे कहते हैं, जो कुछ ऊपर जाता है, उसे नीचे आना ही पड़ता है.”

Also Read: कौन हैं सबा आजाद? ऋतिक रोशन संग अफेयर की है चर्चा

रूपाली ने सीरियल अनुपमा के लिए मिल रही लोकप्रियता के बारे में कहा, “इसने मुझे एक इंसान के रूप में बहुत कुछ दिया है. इसने मुझे विश्वास दिलाया है कि शायद मैं एक अच्छा अभिनेत्री हूं. ऐसा नहीं है कि मैंने खुद की सराहना नहीं की लेकिन आत्म-प्रेम नहीं था. आत्म-मूल्य (अब) है. एक विश्वास है कि शायद मैं अपने शिल्प को जानती हूं.” बता दें कि स्टार प्लस पर प्रसारित होनेवाला यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. वहीं अनुपमा का प्रीक्वल अनुपमा – नमस्ते अमेरिका 25 अप्रैल से हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग शुरू करेगा.

Next Article

Exit mobile version