Anupama: अनुपमा की ऑन स्क्रीन पोती ने अपकमिंग ट्विस्ट से हटाया पर्दा, कहा- परी और राजा के बीच रोमांटिक पल देखने मिलेगा

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में परी का रोल इशिता दीक्षित प्ले कर रही है. परी ने एक इंटरव्यू में अपने और राजा के रिश्ते को लेकर बात की. परी ने बताया कि दर्शकों को उनके बीच रोमांटिक पल देखने को मिलेगा.

By Divya Keshri | January 12, 2026 9:20 AM

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस का फेमस शो अनुपमा इन दिनों अपने नए और दिलचस्प ट्रैक को लेकर काफी सुर्खियों में है. अनुपमा में परी का किरदार इशिता दीक्षित निभा रही है. परी, किंजल और तोशू की बेटी बनी है और अनु उसकी दादी है. शो में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. पाखी शादी करने वाली है और गौतम अपनी एक्स वाइफ से उसका बच्चा छीनने का प्लान कर रहा. दूसरी तरफ परी की शादी खतरे में है. तोशू चाहता है कि उसकी बेटी का राजा से तलाक हो गए. इस बीच इशिता ने अपकमिंग ट्रैक को लेकर बात की.

अनुपमा में इशिता दीक्षित ने आने वाले ट्विस्ट से हटाया पर्दा

अनुपमा में आने वाले ट्रैक को लेकर फिल्मीबीट से बात करते हुए इशिता दीक्षित ने कहा, “अनुपमा में मेरा ट्रैक अभी एक बहुत ही दिलचस्प दौर से गुजर रहा है.” इशिता ने बताया कि अपकमिंग एपिसोड में राजा और परी के बीच प्यारे वाले पल दिखाए जाएंगे. इशिता ने कहा कि उनके बीच क्यूट और रोमांटिक मोंमेट दर्शकों को देखने मिलेगा. एक्ट्रेस के अनुसार, कपल एक-दूसरे को बेहतर समझने की कोशिश करेंगे और अपनी शादी को एक चांस देने का फैसला करेंगे.

जानें लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो मोटी बा अनु को उसके परिवार का मेडिकल चेकअप करने के लिए कहती है. वह कहती है कि उसका और उसके परिवार का दिमाग ठीक नहीं है. अनु ये सुनकर मोटी बा से कहती है कि उन्होंने गौतम के बारे में जानते हुए भी उसे अपने घर में दोबारा से रखा. अनु उनसे कहती है कि उन्हें मानसिक बीमारी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. अनु, अंश और प्रार्थना से माफी मांगती है कि उनका खास दिन उन लोगों ने खराब कर दिया. ख्याति कहती है कि सब लोग अंश और प्रार्थना को तोहफा देंगे. गौतम कहता है कि वह सबसे पहले कपल को गिफ्ट देगा.

यह भी पढ़ेंAnupama Maha Twist: अनुपमा बनेगी नानी, राही होगी प्रेग्नेंट, दिवाकर को पाखी के करीब देख भड़केगी अनु