Anupama Twist: राही के बाद ये शख्स बनेगा अनुपमा का दुश्मन, ग्रैंड फिनाले से पहले अनु के साथ होगा बड़ा हादसा, ये शख्स होगा जिम्मेदार
Anupama Twist: अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अनु और प्रीत का डांस परफॉर्मेंस जजेस को पसंद आता है. दोनों को सबसे खूब तारीफ मिलती है. जजेस उससे पूछते हैं कि वह एक हाथ बांध कर कैसे डांस करने में सफल हुई. दूसरी तरफ अनु को हराने के लिए एक और शख्स जाल बुन रहा है.
Anupama Twist: सीरियल अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डांस चैलेंज के लिए राही, देविका को दीपा के लिए चुनती है. दूसरी तरफ अनु मीता के साथ डांस करने के लिए पाखी को चुनती है. सभी ‘मेरा तन डोले’ गाने पर डांस करते हैं. राही किसी भी कीमत पर ये डांस प्रतियोगिता जीतना चाहती है. वह नाचते हुए दीपा को गिराने के लिए एक चाल चलती है. अनु को इस बारे में पता चल जाता है और वह इस बारे में अपनी टीम को तैयार रहने के लिए कहती है.
ग्रैंड फिनाले से पहले अनु के साथ होगा बड़ा हादसा
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि गौतम अपने ख्यालों में खोया रहता है. वह ग्रैंड फिनाले से पहले अनु को एक एक कमरे में बंद करने का प्लान करता है. प्रार्थना उसे देख लेती है और उसे गौतम पर शक होता है. वह इस बारे में अंश को बताती है कि गौतम, अनु को घूर रहा है. अंश को भी प्रार्थना की बात सही लगती है और दोनों गौतम पर नजर रखने का फैसला करते हैं. डांस प्रतियोगिता के अगले राउंड में अनु-प्रीत वर्सेज राही-माही को देखने के लिए उत्साहित होते हैं. प्रीत जख्मी होती है और इस अनु को लगता है कि उसे भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलना चाहिए. प्रीत का साथ देने के लिए अनु उसके साथ डांस करती है.
अनु और प्रीत को मिलेगी जजेस से तारीफ
अनु और प्रीत का डांस परफॉर्मेंस जजेस को पसंद आता है. दोनों को सबसे खूब तारीफ मिलती है. जजेस उससे पूछते हैं कि वह एक हाथ बांध कर कैसे डांस करने में सफल हुई. अनु कहती है कि एक मां होने के नाते सालों के अभ्यास का नतीजा है. दूसरी तरफ होस्ट एक दूसरा चैलेंज लेकर आते हैं. वह रिवील करते हैं कि फाइनल राउंड में राही वर्सेज अनु होगा. डांस टीम के और मेंबर्स ये सुनकर काफी अपसेट हो जाते हैं. अब इसमें ग्रुप परफॉर्मेंस ना होकर सिर्फ एक मेंबर डांस करेगा.
यह भी पढ़ें- Anupama: राजन शाही ने रुपाली गांगुली के खिलाफ को-स्टार्स की आलोचना पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह सॉफ्ट टारगेट हैं
