Anupama Twist: मरना नहीं चाहती देविका, अनुपमा से जान बचाने की करेगी विनती, राही की हरकतों से दुखी होगी अनु
Anupama Twist: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा. जहां ख्याति अपने किए के लिए माफी मांगेगी. इधर देविका अनु से उसे बचाने के लिए विनती करेगी. वह कहेगी कि वह मरना नहीं चाहती है. जिसके बाद अनु भरोसा दिलाएगी कि उसे कुछ भी नहीं होगा.
Anupama Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाले हैं, क्योंकि ख्याति अनु से माफी मांगती है. वह कहती है कि उसने ही आई ड्रॉप्स के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसकी वजह से कोठारी परिवार ने उससे मुंह मोड़ लिया है. हालांकि अनु ना तो उसे माफ करती है, ना ही उसे सांत्वना देती है.
अनुपमा से अपनी जिंदगी की भीख मांगती है देविका
इधर अनुपमा देविका को अस्पताल में देखती है, जब वह कैंसर वॉर्ड में जा रही होती है. वह परेशान हो जाती है और सवाल पूछना शुरू करती है. जिसके बाद देविका रोने लगती है और अनु को उसे बचाने के लिए कहती है. वह विनती करती है क्योंकि वह मरना नहीं चाहती. अनु देविका को मजबूत रहने के लिए कहती है और भरोसा दिलाती है कि उसे कुछ भी नहीं होगा. वह कहती है कि भगवान जरूर उनकी दोस्ती के आगे झुक जाएंगे.
राही की हरकतों से दुखी हो जाती है अनुपमा
अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक में, अनुपमा अपने दोस्त को चीयर करने के लिए एक पिकनिक का प्रोग्राम बनाती है. देविका यह देखकर इमोशनल हो जाती है और अपनी दोस्त को धन्यवाद कहती है. जैसे ही माहौल हल्का होने लगता है, राही पिकनिक पर पहुंच जाती है. जैसे ही वह अपनी सीट पर बैठने वाली होती है, उसकी नजर अनुपमा पर पड़ती है, जो उसके बगल में बैठी है. अपनी मां के पास जाने को तैयार न होते हुए, गुस्से में वहां से चली जाती है. इससे अनु दुखी हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: सुस्त पड़ी बागी 4 की कमाई, 8वें दिन किया महज इतना कलेक्शन
