Anupama Twist: अब एक्टिंग करेगी अनुपमा, ऐसे मिलेगा चांस, क्या रजनी और पराग का है कोई पुराना कनेक्शन?

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा और मीता, राजा को लेकर बात करते हैं. दोनों उसका तलाक परी से करवाना चाहते हैं. हालांकि परी उसे तलाक नहीं देना चाहती. दूसरी तरफ राही और प्रेम पता लगाने में जुटे हुए हैं कि बा और अंश को किसने जेल भिजवाया.

By Divya Keshri | November 29, 2025 9:18 AM

Anupama: सीरियल अनुपमा का आज रात का एपिसोड काफी ट्विस्ट से भरा हुआ है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि अंश और लीला को गिरफ्तार करने वाला पुलिस सस्पेंड हो जाता है. अनु ये जानकर राहत की सांस लेती है. रजनी उससे कहती है कि लीला को बिना किसी सबूत के गिरफ्तार कर लिया था. अनु उसे थैंक्यू कहती है. अनुपमा कहती है कि जब भी रजनी को उसकी मदद की जरूरत हो, वह पूछ सकती है. रजनी उससे कहती है कि वह उसकी मदद जल्द ही लेगी.

पराग की तस्वीर देखकर चौंक जाएगी रजनी

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि लीला और अंश से राही और प्रेम मिलने आते हैं. वह उन्हें बताते हैं कि अनु की दोस्त रजनी ने उसकी मदद की जेल से बाहर निकलने में. राही कहती है कि अब उन्हें पता लगाना है कि अंश और बा को किसने जेल भेजा था. दूसरी तरफ रजनी की मैनजर उससे चॉल प्रोजेक्ट के बारे में पूछती है. मैनजर उससे कहती है कि ये एक गोल्डन चांस है और उसे इसे मिस नहीं करना चाहिए. रजनी को तभी पता चलता है कि पराग उससे मिलना चाहता है. रजनी उसकी फोटो देखकर हैरान रह जाती है.

अब एक्टिंग करेगी अनुपमा

कोठारी हाउस में मीता मोटी बा से राजा की दूसरी शादी पर चर्चा करती है. राजा कहता है कि वह उसकी शादी नहीं करवा सकती. राही उससे पूछती है कि क्या वह दूसरी शादी के लिए तैयार है. राजा कुछ नहीं कहता और वहां से चला जाता है. मोटी बा लीला और अंश की गिरफ्तारी को लेकर मजाक उड़ाती है. राही कहती है कि लैब टेस्ट में सारा सच बाहर आ जाएगा. परी, अनु से कहती है कि वह राजा को तलाक नहीं देगी. ईशानी और अनु उसे समझाते हैं और काम पर फोकस करने के लिए कहते हैं. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सेट पर डायरेक्टर को एक्टर्स की परफॉर्मेंस पसंद नहीं आती. अनु और ईशानी उसे इम्प्रेस करते हैं, जिसके बाद वह अनु को एक्टर के तौर पर लॉन्च करने की बात कहता है.

यह भी पढ़ें- Anupama: क्या बिग बॉस 19 के बाद फिर से अनुपमा में होगी गौरव खन्ना की वापसी? एक्टर ने कहा- यह मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है