Anupama: समर की आत्मा को चिल्ला-चिल्ला कर बुलाएगी अनु, गांव की लड़कियों को मार कर दफना देता है प्रकाश, ये शख्स सारे राज खोलेगा

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि देविका, अनु को सोनू के बारे एक शॉकिंग बात बताती है. अनु ये जानकर शॉक्ड हो जाती है. दूसरी तरफ प्रेम बहुत सारी मिठाई बनाता है और अंश उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता.

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रीत, अनुपमा से कहती है कि गिरिजा खिड़की से झांक रही थी. अनु को लगता है कि प्रीत मजाक कर रही है. हालांकि प्रीत के बार-बार कहने पर अनु बाहर देखने जाती है. उसे देखकर गिरिजा भागने लगती है. अनु उसे दौड़कर पकड़ती है. गिरिजा, अनु को चेतावनी देती है कि प्रकाश उन्हें मार कर दफना दे, इससे पहले वह गांव छोड़कर चली जाए. गिरिजा उसे बताती है कि प्रकाश खतरनाक आदमी है. तभी वहां पर देविका आती है.

सोनू राठौड़ जेल से है बाहर

अनुपमा, देविका बताती है कि सोनू राठौड़ जेल से रिहा हो गया है क्योंकि उसके पिता ने पुलिस को रिश्वत दी थी. अनु ये सुनकर समर की आत्मा को बुलाती है. दूसरी तरफ प्रेम बहुत सारी मिठाइयां बनाता है और अंश इसके लिए उसकी तारीफ करता है. प्रेम कहता है कि ये त्योहारों का मौसम है. तोशू, प्रेम की कुकिंग स्किल्स की तारीफ करता है. वह कहता है कि उसके बिना तो वह लोग भूखे मर जाते. अंश उसकी बातों से सहमत होता है.

प्रकाश का काला चेहरा आया सामने

सरिता, अनुपमा को गांव के मामलों में दखलअंदाजी नहीं करने के लिए कहती है. वह गिरिजा को प्रकाश को बदनाम करने का आरोप लगाती है. गिरिता, अनु से कहती है कि प्रकाश घटिया आदमी है और वह बेसहारा लड़कियों का फायदा उठाती है. अनु ये सुनकर हैरान हो जाती है. गिरिजा बताती है कि प्रकाश और उसके आदमी गांव की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं. सरिता, गिरिजा पर आरोप लगाती है कि वह झूठ बोल रही है और प्रकाश को बदनाम कर रही है. लीला, गिरिजा से पूछती है कि वह पुलिस स्टेशन क्यों नहीं गई. गिरिजा कहती है कि पुलिस वाले प्रकाश के साथ मिले हुए है. गिरिजा को अनु अपने साथ रख लेती है. वह सरिता से कहती है कि गिरिजा के बारे में वह किसी से बात ना करें.

यह भी पढ़ें- Anupama: समर की आत्मा के बाद इस पुराने किरदार की होगी फिर से वापसी? प्रार्थना के बच्चे में दिखेगा आर्यन का अक्स, इस शख्स को होगा अहसास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >