Anupama सीरियल में फिर होगी ‘अनुपमा के अनुज’ की वापसी, निर्माता राजन शाही का बड़ा दावा, कहा- दोगुनी मजबूती के साथ होगी

Anupama: अनुपमा सीरियल में अनुज की वापसी को लेकर राजन शाही ने दिया बड़ा बयान दिया है. उनका दावा है कि गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली की जोड़ी फिर से दर्शकों को देखने को मिल सकती है.

By Sheetal Choubey | October 5, 2025 2:36 PM

Anupama: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा लगातार टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है. शो में रोजाना नए ट्विस्ट आते रहते हैं, जिसकी वजह से अनुपमा की जिंदगी में हर दिन नया तूफान खड़ा हो जाता है.इस समय कहानी राही और अनुपमा के झगड़े के इर्द-गिर्द घूम रही है. वहीं फैंस बेसब्री से अनुज (Gaurav Khanna) की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

इसी बीच शो के मेकर राजन शाही ने अनुज की एंट्री को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि अभी तक कोई भी चैप्टर क्लोज नहीं किया गया है और अनुज की वापसी मुमकिन है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

अनुज की वापसी पर राजन शाही ने क्या कहा?

राजन शाही ने एक इंटरव्यू में कहा, “ये किसने बोला कि अनुज अब वापस नहीं आ सकता. भगवान करे कि ये शो सालों-साल चले. रुपाली गांगुली इस शो में जान डाल रही हैं. ये शो भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की तरह लंबा चलेगा.”

उन्होंने आगे बताया कि गौरव खन्ना से उनकी बातचीत होती रहती है. बिग बॉस में जाने से पहले और सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के दौरान भी दोनों ने बात की थी.

“अनुज और अनुपमा की वापसी जरूर होगी”

अनुज के बारे में राजन शाही ने कहा, “अनुज और अनुपमा एक आइकॉनिक कपल हैं. अगर उनकी वापसी होगी तो दोगुनी मजबूती के साथ होगी. हम सही कहानी का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि अगर उन्हें उनका डिजर्व्ड ट्रैक नहीं मिला तो ये अनुज और अनुपमा दोनों के साथ गलत होगा. तब तक के लिए आपको इंतजार करना होगा. अनुज और अनुपमा की वापसी जरूर होगी.”

राजन शाही के इस बयान ने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं. दर्शकों का कहना है कि अगर अनुज और अनुपमा की जोड़ी वापस आएगी तो शो में एक बार फिर पुराना जादू लौट आएगा.

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 Box Office Record: रिकॉर्डतोड़ ब्लॉकबस्टर बनने के करीब ऋषभ शेट्टी की फिल्म, 4 दिन में आमिर-अजय को पछाड़ा, अब अगला टारगेट अक्षय कुमार