Anupama: सागर पारेख ने समर बनकर 2 साल बाद शो में अपनी री एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक बड़ा सरप्राइज है
Anupama: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में समर की एंट्री हुई है. वह आत्मा बनकर अनु के सपने में आया और अपनी मौत के बारे में सनसनीखेज खुलासा करता है. अब समर पारेश ने शो में 2 साल बाद एंट्री लेने पर बात की.
Anupama: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ”अनुपमा” अपने जबरदस्त एपिसोड से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो की दमदार कहानी इसे टीआरपी चार्ट में टॉप पर बने रहने में मदद करती है. हाल ही में मेकर्स ने शो में हाई वोल्टेज डालते हुए समर की एंट्री करवाई. सागर पारेख लगभग ढाई साल बाद लौट आए. अब उन्होंने अपनी री एंट्री पर बात की है.
सागर पारेख ने 2 साल बाद अनुपमा में अपनी री एंट्री पर बात की
सागर पारेख ने इंडिया फोरम संग बात करते हुए कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि यह सभी फैंस के लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज है. इसलिए मैं यह नहीं बताना चाहता कि यह किस बारे में है, लेकिन यह दर्शकों, अनुपमा और फैंस के लिए एक ट्रीट होने वाला है. मैं लगभग दो साल बाद वापस आकर बहुत एक्साइटेड हूं. उसी क्रू के साथ सेट पर शूटिंग करना पुरानी यादों में खो गया. ऐसा लगा ही नहीं कि दो साल हो गए हैं. सब कुछ पुराने अच्छे दिनों जैसा लग रहा था.”
सागर पारेश बोले- अनुपमा में फिर से काम करना शानदार था
उन्होंने आगे कहा, “मुझे टीम के हर मेंबर की याद आई. 2 साल पहले मैंने शो में जो समय बिताया था, वह काफी स्पेशल था और अब भी यह एक शानदार एक्सपीरियंस रहा है. यह भारत का सबसे अच्छा शो है और मैं वापस आकर बहुत खुश हूं. यह वापसी अनुपमा के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है.”
अनुपमा के सपने में आया समर
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स में दर्शक कई इमोशनल पल देखने को मिलेंगे. कहानी में दिखाया गया है कि अनु को एक सपना आता है, जिसमें समर की आत्मा दिखाई देती है. इस सीन में, समर खुश दिखाई देता है. यह पल फैंस को काफी इमोशनल कर देता है. समर इशारा करता है कि उसकी मौत के पीछे का पूरा सच अभी सामने नहीं आया है. इससे पहले कि वह कुछ और पूछ पाती, समर की आत्मा धीरे-धीरे धुएं में गायब हो जाती है, और अनुपमा की आंखों में आंसू आ जाते हैं.
यह भी पढ़ें- They Call Him OG: मेगास्टार चिरंजीवी ने पवन कल्याण की ‘ओजी’ का किया जबरदस्त रिव्यू, फिल्म को बताया ‘हॉलीवुड लेवल’
