Anupama: अनुज को भूल इसके प्यार में डूबी अनुपमा, मिला नया लाइफ पार्टनर? सबके सामने उसे किया KISS, VIDEO VIRAL

Anupama: सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली मुख्य किरदार निभा रही है. एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है, जिससे यूजर्स की नजरें नहीं हट रही है. वीडियो में रुपाली बहुत खूबसूरत लग रही है. आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में उनके साथ कौन है.

By Divya Keshri | June 8, 2025 10:27 AM

Anupama: सीरियल अनुपमा में लीप के बाद दिखाया जा रहा है कि अनु मुंबई में पूरी तरह अकेली पड़ गई है. आर्यन की मौत का सदमा उसे लगा हुआ है और बार-बार उसे पुरानी बातें याद आती रहती है. वह एक चॉल में रहती है और उसने डांस से दूरी बना ली है. अनुपमा एक अमीर इंसान के घर काम करती है. वहां पर उससे बदतमीजी घर का मालिक करता है. अनु की कोई गलती नहीं होते हुए भी उस शख्स की पत्नी उसकी बहुत बेइज्जती करती है. अनु उसके सामने अपना बचाव भी कर पाती. उसे अनुज की याद आती है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अनु की जिंदगी में अनुज, राघव के बाद एक नये शख्स की एंट्री हो सकती है. इस बीच रुपाली गांगुली ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह अपने नये साथी यानी एक डॉगी के साथ झूमती दिख रही है. वीडियो में वह उसे किस करती भी दिख रही है.

रुपाली गांगुली के वीडियो पर उनके चाहने वाले रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप इतने क्यूट कैसे हो और एक और प्यारी स्टार कॉफी महाराज. एक यूजर ने लिखा, दो क्यूटी एक साथ. एक यूजर ने लिखा, कॉफी को मेरा प्यार देना. एक यूजर ने लिखा, सबसे प्यारी जोड़ी और ये आउटफिट और आपका बेबी सब कुछ सही है.

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम