Anupama: ना पराग, ना अनु, राघव का इस शख्स से है रिश्ता, कोठारी परिवार का सालों पुराना राज ये इंसान करेगा रिवील
Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु को पता चल जाता है कि राघव ने ही उसकी बेटी राही पर हमला किया था. वह काफी गुस्सा हो जाती है और उसे थप्पड़ भी मार देती है. राघव उसे माफी मांगता है, लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनती.
Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में दिखाया जाएगा कि ख्याति और पराग की सालगिरह के जश्न की तैयारी में कोठारी और शाह परिवार बिजी होगा. इस बीच प्रेम और राही को पुलिस बताएगी कि राही पर जिसने हमला किया था वह एक कैदी था. ये खबर जान कर वह हैरान हो जाते हैं. दूसरी तरफ अनु को एक पेपर मिलता है, जो राघव ने लिखा था. पेपर में जो लिखा होता है, उसको पढ़ते ही अनु काफी शॉक्ड हो जाती है. वह इस बारे में राघव से बात करने का सोचती है. वह राघव से मिलते ही उसे थप्पड़ मारती है.
अनु से सॉरी कहेगा राघव
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु, राघव से सवाल करेगी कि उसने उसके साथ ऐसा क्यों किया. अनु कहती है वह उसकी बेटी राही पर हमला कैसे कर सकता है. अनु कहती है उसने अपने किचन में उसको काम दिया और उसने उसे ही धोखा दिया. राघव उससे माफी मांगता है और पुलिस को नहीं बुलाने के लिए कहता है. वह कहता है उसने अपने अतीत में बहुत बड़ा दुख झेला है. अनु उसकी बात नहीं सुनती और पुलिस को बुलाती है. अब देखना होगा कि क्या सच में राघव को अनु पुलिस को सौंपती है या नहीं.
राघव और कोठारी परिवार का रिश्ता आया सामने
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पराग और अनिल सालों पुराने राज को लेकर बात करेंगे, जिसे उन्होंने दबा कर रखा है. वह अपनी बहन पंखुड़ी के बारे में बात करेंगे. राघव की वजह से उसे बहुत तकलीफ हुई थी और ये बात दोनों भाई नहीं भूल पाए हैं. दूसरी तरफ मोटी बा को लगता है कि उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा तूफान आने वाला है. उन्हें डर लगता है. वह कहती है कि अगर ये सच्चाई सबके सामने आ गई तो सब कुछ बदल जाएगा. उनकी बातें गौतम सुन लेता है. गौतम जान जाता है कि राघव का कोठारी परिवार के साथ क्या रिश्ता है.
यहां पढ़ें- Box Office Report: 21वें दिन ढलने लगा ‘सिकंदर’ का जलवा, बॉक्स ऑफिस पर हिली नींव, जानिए टोटल कलेक्शन
