Anupama Maha Twist: अनुज की वापसी का सुराग मिलते ही हादसे का शिकार होगी अनुपमा, खो देगी याददाश्त, राही पर ये शख्स डालेगा गंदी नजर
Anupama Maha Twist: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में बहुत जल्द बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. एक तरफ अनुज के जिन्दा होने की खबर सुनते ही अनुपमा उसे ढूंढने निकल जाएगी और इसी बीच एक हादसे में उसकी याददाश्त चले जाएगी. उधर मुंबई लौटते ही राही पर एक बड़ा खतरा मंडराने वाला है. जानें पूरी अपडेट.
Anupama Maha Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों एक के बाद एक बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में अनुपमा के साथ एक गंभीर हादसा हुआ, जिसके बाद कहानी और भी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है.
अब तक कहानी में आपने देखा कि अनुपमा को चोट लगते ही राही घबरा जाती है. अनुपमा को एक पल के लिए लगता है कि उसकी जान चली गई है. इसी बीच रजनी, सबके सामने अनुपमा की चिंता दिखाती है, लेकिन अंदर ही अंदर उसकी कुछ और ही प्लानिंग चल रही है. दूसरी तरफ पराग, रजनी को लेकर परेशान है और लगातार उसी के बारे में सोच रहा है. अब आगे आने वाले एपिसोड में क्या होगा, आइए बताते हैं.
बड़े हादसे का शिकार होगी अनुपमा?
अब कहानी में हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू होने वाला है. रजनी, अनुपमा के मना करने के बावजूद चॉल तोड़ने के लिए बुल्डोजर भेजने वाली है. वहीं, अनुपमा को जल्द ही पता लग जाएगा कि अनुज अभी भी जिंदा है और यह सुनते ही वह चॉल की लड़ाई छोड़कर अनुज की तलाश में निकल पड़ेगी.
आगे अनुज को ढूंढते हुए अनुपमा एक बड़े हादसे का शिकार होगी और उसकी याददाश्त चली जाएगी. वह अपने परिवार और करीबी लोगों को भी पहचान नहीं पाएगी.
कहानी में जल्द ही अनुज की एंट्री होने वाली है, लेकिन तब तक अनुपमा की याददाश्त जा चुकी होगी. वह कोशिश करने पर भी अनुज को पहचान नहीं सकेगी.
राही की जिंदगी में नया खतरा
मुंबई लौटते ही राही कॉलेज जाना शुरू करेगी, जहां उसका टीचर उस पर गलत नजर डालने वाला है. इससे प्रेम और राही दोनों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
ख्याति को चलेगा पराग की एक्स का पता
उधर, ख्याति को पता चल जाएगा कि पराग की एक्स उसकी जिंदगी में वापस आ गई है. ख्याति ये जानने की कोशिश करेगी कि वह औरत कौन है और क्यों लौटी है.
रजनी और अनुपमा का होगा आमना-सामना
जल्द ही रजनी के बच्चे एंट्री करेंगे और आते ही अपनी मां से नफरत जताना शुरू कर देंगे. वहीं अनुपमा, उन बच्चों को अपने जैसे संभालेगी और मां की तरह प्यार देगी.
बहुत जल्द आने वाले ट्रैक में चॉल मुद्दे को लेकर जल्द ही अनुपमा और रजनी आमने-सामने होंगी. पराग के चलते रजनी चॉल तोड़ने पर अड़ी रहेगी, जबकि अनुपमा उसे रोकने की पूरी कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें- Anupama: बिग बॉस 19 जीतने के बाद क्या ‘अनुपमा’ में होगी अनुज कपाड़िया की वापसी? गौरव खन्ना बोले- मैं अब फ्री हूं
