Anupama: इस कलाकार ने अचानक छोड़ा शो, बोली- यह सब अंश और प्रार्थना की शादी के ट्रैक के दौरान हुआ
Anupama: स्टारप्लस का पॉपुलर शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. हाल ही के एपिसोड में समर की एंट्री हुई, जिसने सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा डाला. फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हो गए कि उसकी आत्मा क्यों भटक रही है. इसी बीच रूपाली गांगुली के शो को अब इस कलाकार ने छोड़ दिया है.
Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा इस समय सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला और टॉप रेटेड शोज में से एक है. शो का मौजूदा ट्रैक काफी धमाकेदार है, जिसमें अनु यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि समर की आत्मा क्यों बार बार उसके पास आ रही है. इसी बीच अब फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है, क्योंकि ईशानी का किरदार निभाने वाली विदुषी तिवारी ने सीरियल को अलविदा कह दिया है. जी हां उन्हें अपने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण यह शो छोड़ना पड़ा.
अनुपमा में ईशानी का किरदार निभाने वाली विदुषी तिवारी ने छोड़ा शो
विदुषी तिवारी ने टेली चक्कर संग बात करते हुए अनुपमा छोड़ने का कारण बताया. उन्होंने कहा, स्वास्थ्य समस्याओं के कारण शो छोड़ना पड़ रहा है. यह सब अंश और प्रार्थना की शादी के ट्रैक के दौरान हुआ. मेरी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि मुझे शूटिंग बीच में ही छोड़नी पड़ी और डॉक्टर के पास जाना पड़ा. अगले दिन रिपोर्ट आई और मुझे लीवर में गंभीर इन्फेक्शन का पता चला. डॉक्टरों ने मुझे कम से कम छह महीने तक इलाज कराने की सलाह दी है.”
अनुपमा छोड़ने पर क्या बोली विदुषी तिवारी
विदुषी ने आगे कहा, “डीकेपी की टीम काफी सपोर्टिव है और मेरे हेल्थ इश्यू से निकलने में काफी मदद कर रही है. वे लगातार मेरा हालचाल पूछते रहे हैं. हालांकि, मैं प्रोडक्शन को छह महीने तक इंतजार नहीं कराना चाहती थी, इसलिए मैंने शो को अलविदा कहने का फैसला किया. अनु मां ने मुझे फोन किया और शिवम ने भी मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा. मैं ऐसे अद्भुत लोगों के साथ काम करके काफी आभारी महसूस करती हूं, लेकिन मुझे अपने हेल्थ को प्राथमिकता देनी थी और इसलिए मैंने अनुपमा छोड़ने का फैसला किया.”
यह भी पढ़ें- Mirai On OTT: तेजा सज्जा की मिराई अब घर बैठे देखें, जानें कब और कहां होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख
