Anupama: पराग ने याद किया शो का सबसे इमोशनल और स्ट्रॉन्ग पल, कही दिल छूने वाली बात
Anupama: सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक काफी चर्चा में है. अनु की दोस्त देविका की वापसी शो में हुई है. वह डांस प्रतियोगिता में अनीता की जगह लेगी, जिसके पैर में चोट लग गई है. इस बीच सीरियल में पराग का किरदार निभाने वाले एक्टर राहिल आजम ने शो में अपने सबसे इमोशनल पल को लेकर बात की.
Anupama: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में पराग का किरदार एक्टर राहिल आजम निभाते हैं. शो में वह प्रेम के पिता और राही के ससुर के किरदार में दिखते हैं. राहिल 25 सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और कई शोज में नजर आ चुके हैं. सीरियल में हाल ही में प्रार्थना की शादी का एपिसोड दिखाया गया था. शो में प्रार्थना, पराग और ख्याति की बेटी है. इस एपिसोड में पराग ने बहुत जबरदस्त एक्टिंग की थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने सबसे पावरफुल मोमेंट के बारे में बात किया.
राहिल आजम ने कही ये बात
राहिल आजम से ईटाइम्स टीवी ने बातचीत में पूछा कि अनुपमा का कौन सा सीन उनके साथ हमेशा रहेगा. इसपर एक्टर नेअपनी ऑन-स्क्रीन बेटी प्रार्थना के साथ अपने किरदार के विदाई सीन को लेकर बात की. राहिल ने कहा, “पिता और बेटी का रिश्ता कई अलग-अलग तरीकों से दिखाया जा सकता है और विदाई का सीन भी अनगिनत ढंग से लिखा और पेश किया जा सकता है. लेकिन जिस तरह राजन जी ने इस सीन को लिखा और गढ़ा, वह इतना भावुक था कि एक एक्टर के तौर पर मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई.” एक्टर ने आगे कहा कि इतने सालों तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी वह इस सीन को करने में नर्वस फील कर रहे थे.
साल 2020 में शुरु हुआ था अनुपमा
स्टार प्लस पर सीरियल अनुपमा साल 2020 में शुरू हुआ था. शो रूपाली गांगुली, मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे के साथ शुरू हुआ था. हालांकि बाद में गौरव खन्ना की एंट्री हुई थी. शो में अनुपमा और अनुज की जोड़ी को काफी पसंद किया. हालांकि बाद में मदालसा, गौरव और सुधांशु ने शो को अलविदा कह दिया. फिलहाल शो में रूपाली के अलावा सारे नये चेहरे हैं, सिवाय बा और बाबूजी को छोड़कर.
यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: अभीरा का जेल में पहला दिन, ये शख्स करेगी टॉर्चर, ये कसम खाएगा अरमान
