Anupama छोड़ने पर आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, रणदीप राय ने कहा- मेरा जाना अचानक या स्क्रिप्ट में…
Anupama: सीरियल अनुपमा में अब आर्यन यानी रणदीप राय नजर नहीं आएंगे. रणदीप की एंट्री कुछ महीने पहले ही हुई थी और अब उनका ट्रैक मेकर्स ने खत्म कर दिया है. आर्यन की मौत हो गई है और उसकी मौत का जिम्मेदार हर कोई अनुपमा को मान रहा है.

Anupama: शो अनुपमा में एक चौंकाने वाला ट्विस्ट आने वाला है. माही और आर्यन की शादी शाह और कोठारी परिवार मिलकर धूम-धाम से करवाते है. इस बीच अनुपमा को आर्यन के ड्रग्स लेने के बारे में पता चलता है. वह इस बारे में सबको बताना चाहती है, लेकिन आर्यन उसे रोक लेता है. आर्यन की बात मानकर वह चुप हो जाती है. दूसरी तरफ शादी के अगले ही दिन आर्यन की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हो जाती है. उसकी मौत की खबर सुनकर कोठारी परिवार में मातम छा जाता है. इस बीच आर्यन का रोल निभाने वाले रणदीप राय ने अपने शो छोड़ने पर बात की.
रणदीप राय ने अनुमा छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी
रणदीप राय ने अनुपमा छोड़ने पर कहा कि मेरा जाना अचानक या स्क्रिप्ट में बदलाव की वजह से नहीं था. मुझे शुरू से ही बता दिया गया था कि मेरे किरदार की मौत हो जाएगी और ये कैरेक्टर 45 दिन का होगा. हालांकि इसे करीब ढाई महीने तक बढ़ा दिया गया. मुझे खुशी है कि लंबे वक्त के बाद मुझे कुछ चुनौतीपूर्ण करने को मिला. मुझे लीड रोल प्ले करने में मजा आया. मैंने बालिका वधू 2 और बड़े अच्छे लगते है 2 किया था, लेकिन मैं लवरबॉय के ढर्रे से बाहर आना चाहता था. आर्यन एक लेयर वाला केरैक्टर था. वह नेगेटिव नहीं था उसके काम के पीछे अपनी वजह थी और इसमें उसकी नाराजगी अपनी मां और भाई-बहन से थी.
आर्यन की हो जाएगी मौत
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही, आर्यन का इंतजार करती है. मोटी बा कहती है कि प्रेम, आर्यन को लेकर क्यों नहीं आ रहा. राही कहती है कि शायद दोनों बात कर रहे होंगे. तभी प्रेम आता है और कहता है कि आर्यन की नब्ज नहीं चल रही. हॉस्पिटल में डॉक्टर आर्यन को देखते है और बताते हैं कि उसकी मौत हो गई है. आर्यन की मौत की बात सुनकर पराग और प्रेम रोने लगते हैं. वह उसे डॉक्टर से ठीक करने के लिए कहते हैं. हालांकि डॉक्टर बताते हैं कि अब बहुत देर हो गई है.
यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स