Anupama: सीरियल में इतने महीनों बाद ऐसे होगी अनुज की वापसी, पिता को देखकर फूट-फूटकर रोएगी राही

Anupama: सीरियल अनुपमा में लीप के बाद की कहानी नया मोड़ ले चुकी है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनु को मुंबई में नया जॉब मिला है. दूसरी तरफ राही, अनु के बिना ही जिंदगी बिता रही है. राही को प्रेम कुछ ऐसा तोहफा देता है, जिसे देखकर वह काफी इमोशनल हो जाती है.

By Divya Keshri | June 26, 2025 11:27 AM

Anupama: सीरियल अनुपमा में अब तक कई लीप आ चुके हैं. लेटेस्ट लीप में कहानी आठ महीने आगे बढ़ गई है. पूरे परिवार के साथ रहने वाली अनुपमा अब अकेले ही मुंबई में रह रही है. आर्यन की मौत का जिम्मेदार हर कोई उसे मानता है. इसलिए वह सबकुछ पीछे छोड़कर मुंबई आ गई. अनु ने अपनी नयी जिंदगी यहां शुरू की, लेकिन अतीत उसका पीछे नहीं छोड़ता. मुंबई में उसकी जिंदगी में नयी-नयी दिक्कतें आती रहती है. इस बीच शो में बड़ा ट्विस्ट आएगा.

अनुज की तसवीर देखकर राही होगी भावुक

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम अपनी पत्नी राही को एक डांस अकेडमी गिफ्ट देता है. इस डांस अकेडमी का नाम राही के पिता और अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया पर होता है. वह अनुज की तसवीर देखकर काफी इमोशनल हो जाती है. दूसरी तरफ अनु जो अब दोबारा से कभी डांस नहीं करना चाहती है, वह एक बड़ा फैसला लेगी. अनु एक प्रतियोगिता जीतने के लिए दोबारा से डांस करने का प्लान बनाती है.

जॉब से अनु को निकाल देगा मनोहर

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मनोहर से मिलने अनुपमा हॉस्पिटल आती है. मनोहर उससे रूखा व्यवहार करता है और उसे जाने के लिए कहता है. मनोहर उससे कहता है कि उसने उसे नौकरी से निकाल दिया है. ऐसे में उसे दोबारा से घर या अस्पताल दोबारा से आने की जरूरत नहीं है. वह तेज आवाज में उसे वहां से जाने के लिए कहता है. अनु ये सुनकर काफी दुखी हो जाती है. दूसरी तरफ बाबूजी को पता चलेगा कि तोशू कुछ फ्रॉड कर रहा है.

यह भी पढ़ें– Kannappa First Review: अक्षय कुमार की फिल्म ‘कन्नप्पा’ का पहला रिव्यू आया सामने, क्लाइमेक्स की हो रही तारीफ, जानें कितने मिले स्टार