Anupama: अनुज का नाम लेकर राही को चुप कराएगी अनु, कहेगी ऐसी बात की देखती रह जाएगी वह, सरिता साबित करेगी अपनी बेगुनाही

Anupama: सीरियल अनुपमा दिखाया जाएगा कि राही, रिता पर हीरों का चुराने का आरोप लगाती है. सरिता कहती है कि उसने हार नहीं चुराया और इमोशनल हो जाती है. अनु, सरिता की बातों पर भरोसा करती है. हालांकि किंजल, राही और तोशू को पूरा यकीन होता है कि सरिता ने ही चोरी की है.

By Divya Keshri | August 11, 2025 10:08 AM

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु की डांस टीम डांस रानियों पर राही ताने कसती है. घर से एक हीरे का हार गायब हो जाता है और सारा दोष सरिता पर आ जाता है. राही डांस रानियों का मजाक उड़ाती है अगर वह लोग होटल में रहती तो वह वहां से शैम्पू, कंडीशनर और बाकी सामान चुरा लेती. राही कहती है वह गरीब है इसलिए सरिता खुद पर काबू नहीं रख पाई होगी और उसने हार चुरा लिया. किंजल भी राही का साथ देती है. हालांकि अनु, सरिता के सपोर्ट में उतर आती है.

अनु इस तरह करेगी अनुज को याद

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु, राही और किंजल को ऐसी बातें कहने के लिए डांटती है. अनु अपनी बेटी से कहती है कि वह अनुज कपाड़िया बेटी होकर गरीबों का कैसे मजाक उड़ा सकती है. वह उसे उसके मथुरा वाले दिनों की याद दिलाती है, जब वह गरीबों के जैसे रहती थी. मनोहर और अंश, सरिता के सपोर्ट में आते हैं. सरिता उन्हें सारी सच्चाई बताते हुए इमोशनल हो जाती है. वह अपनी बेटी और पति की कसम खाती है कि वह चोर नहीं है. सरिता कहती है कि उसने हार नहीं चुराई. इस बीच किंजल, अनु को एक वीडियो दिखाती है. वीडियो में सरिता लाल कपड़े में कोई सामान लपटेकर एक इंसान को देते दिखती है.

डांस रानी नहीं रहेगी शाह हाउस में

वीडियो के आधार पर हर किसी ने सोच लिया कि सरिता ने चोरी की होगी. सरिता अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अपने भतीजे को कॉल करती है. जिसके बाद पता चलता है कि सरिता की बेटी की तबीयत बहुत खराब है और वह अपनी मां के हाथ से बना फूड खाना चाहती थी. वह खाना बनाकर उसे लाल पकड़े में लपेटेकर अपने भतीजे के जरिए उसने टिफिन अपनी बेटी के लिए भेजा था. किंजल ये सुनकर अनु से कहती है कि सरिता कहानियां बना रही है, लेकिन अनुपमा उसे चुप करा देती है. तोशू कुछ कहता है तो वह उसे भी चुप करा देती है. दूसरी तरफ डांस रानी शाह निवास में नहीं रहने का फैसला करती है.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: राजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को दी करारी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ही कमा डाले 16 करोड़