Saath Nibhaana Saathiya 2: ‘कनक देसाई’ ने इस वजह से छोड‍़ा शो, बोलीं- वो किरदार निभाने का कोई मतलब नहीं..

साथ निभाना साथिया 2 (Saath Nibhaana Saathiya 2 ) में कनक देसाई (Kanak Desai) की भूमिका निभाने वाली आकांक्षा जुनेजा (Akanksha Juneja ) ने शो को अलविदा कह दिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 15, 2022 6:04 PM

साथ निभाना साथिया 2 (Saath Nibhaana Saathiya 2 ) में कनक देसाई (Kanak Desai) की भूमिका निभाने वाली आकांक्षा जुनेजा (Akanksha Juneja ) ने शो को अलविदा कह दिया है. इससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. वो पिछले काफी समय से इस शो का हिस्सा थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें ऐसा लगता है इस किरदार में उनके परफॉरमेंस की ज्यादा गुंजाइश नहीं है.

इस वजह से आकांक्षा ने छोड़ा शो

शो छोड़ने के बारे में बात करते हुए आकांक्षा कहती हैं, “शो मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा क्योंकि मैंने इसे बहुत समय दिया है. शो में मेरा किरदार एक ऐसे मोड़ पर आ गया था, जहां एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ नहीं बचा था और मेरे पास परफॉर्म करने की ज्यादा गुंजाइश नहीं थी, इसलिए मैंने शो छोड़ दिया. मुझे लगता है कि ऐसा किरदार निभाने का कोई मतलब नहीं है जो आपको ज्यादा एक्सप्लोर नहीं करने देता.”


कनक देसाई की यात्रा शानदार रही है

इस शो में अपनी जर्नी को याद करते हुए आकांक्षा जुनेजा ने कहा, “कनक देसाई की भूमिका निभाना एक शानदार यात्रा रही है, और अब यह खत्म हो रहा है. यह किरदार मेरे दिल में हमेशा रहेगा. शो छोड़ना मेरे, चैनल और निर्माता के बीच आपसी निर्णय था. ऐसा नहीं है कि मैं शो को खराब तरीके से छोड़ रही हूं. साथ निभाना साथिया 2 आज एक लोकप्रिय घरेलू नाम बन गया है. यहां ऐसे रिश्ते बने हैं जो ऐसे ही रहेंगे. मैं उन सभी की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया और कनक को प्यार किया.”


Also Read: कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने गर्लफ्रेंड त्रिवेणी संग की सगाई, तसवीरें शेयर कर लिखा- नई शुरुआत के लिए…
OTT में हाथ आजमाना चाहती हैं आकांक्षा

अपने आनेवाले के प्रोजेक्ट्स के बारे मे आकांक्षा ने कहा, “मैं भविष्य में ओटीटी को आजमाना पसंद करूंगी क्योंकि इसने अभिनेताओं के लिए एक पूरी नई दुनिया खोल दी है. लेकिन मैं टेलीविजन शो करने के लिए भी तैयार हूं. यह उड़ान भरने और अपने लिए कुछ नया और चुनौतीपूर्ण खोजने का समय है. मैं कुछ अलग करना चाहती हूं. मैं एक ऐसी अभिनेत्री बनना चाहती हूं जो हर चुनौतीपूर्ण किरदार और हर माध्यम के लिए तैयार हो.”

Next Article

Exit mobile version