Kanpur: फूटपाथ पर खाना बांटते युवक को हुआ भिखारन से प्यार, रचाई शादी

अनिल ने इस प्यार को नाम देने का फैसला किया. एक सादे समारोह में अनिल ने नीलम को भिखारन से अपनी जिंदगी की रानी बना लिया.

By SurajKumar Thakur | May 24, 2020 4:13 PM

Kanpur: फूटपाथ पर खाना बांटते युवक को हुआ भिखारन से प्यार, रचाई शादी II CoronaVirus II Lock Down Ind

कानपुर में बेघरों को खाना खिला रहे युवक अनिल को, भिखारन नीलम से प्यार हो गया. अनिल जहां खाना बांटने जाता था नीलम भी रोज वहां खाना खाने आती थी. इसी दौरान दोनों में बातों को सिलसिला शुरू हुआ जो जल्द ही प्यार में बदल गया. अनिल ने इस प्यार को नाम देने का फैसला किया. एक सादे समारोह में अनिल ने नीलम को भिखारन से अपनी जिंदगी की रानी बना लिया.