नए संगीत के साथ होगी जेनिफर लोपेज की वापसी

लॉस एंजिलिस : गायिका जेनिफर लोपेज जल्द ही नए संगीत के साथ वापसी की योजना बना रही हैं. ईटी ऑनलाइन के अनुसार ‘अमेरिकन आइडल’ की 46 वर्षीय जज ने एपिक रिकॉर्ड्स से जुडने के लिए कैपिटल रिकार्ड्स और आइलैंड डेफ जैम म्यूजिक ग्रुप से अलग होने के बाद वापसी का वायदा किया. उनका पिछला एकल […]

लॉस एंजिलिस : गायिका जेनिफर लोपेज जल्द ही नए संगीत के साथ वापसी की योजना बना रही हैं. ईटी ऑनलाइन के अनुसार ‘अमेरिकन आइडल’ की 46 वर्षीय जज ने एपिक रिकॉर्ड्स से जुडने के लिए कैपिटल रिकार्ड्स और आइलैंड डेफ जैम म्यूजिक ग्रुप से अलग होने के बाद वापसी का वायदा किया.

उनका पिछला एकल गीत एक साल से अधिक समय पहले आया था. लोपेज ने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ महीनों से संगीत पर काम कर रही हूं हम जल्द ही कुछ नया लाएंगे.” नए संगीत पर काम करने के अलावा गायिका और अभिनेत्री लोपेज को टीवी देखना पसंद है. वह ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘होमलैंड’ के नए सीजन का इंतजार कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >