हादसे के दौरान बाल-बाल बची टीवी स्‍टार किम करदाशियां

जानीमानी टीवी स्‍टार किम करदाशियां एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची. हादसे के दौरान वे अपनी बेटी नॉर्थ वेस्‍ट और दोनों बहनों केली जोनर और कोल करदाशियां के साथ मौजूद थी. मोंटाना में हुए इस घटना की जानकारी खुद करदाशियां ने ट्विटर पर दी.किम कर‍दाशियां ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईश्वर आपका लाख-लाख शुक्रिया कि आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 1:29 PM

जानीमानी टीवी स्‍टार किम करदाशियां एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची. हादसे के दौरान वे अपनी बेटी नॉर्थ वेस्‍ट और दोनों बहनों केली जोनर और कोल करदाशियां के साथ मौजूद थी. मोंटाना में हुए इस घटना की जानकारी खुद करदाशियां ने ट्विटर पर दी.किम कर‍दाशियां ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईश्वर आपका लाख-लाख शुक्रिया कि आप हमारे साथ थे और आपने हमें सुरक्षित रखा.’

शनिवार सुबह हुए इस हादसे के दौरान किम, केली और नॉर्थ को लेकर कोल ढलुवा सड़क पर गाड़ी चला रही थीं. अचानक कार के अगले शीशे में बर्फ का बड़ा सा टुकड़ा आ लगा. जिससे कोल को सामने का रास्ता दिखाई नहीं दिया और कार खाई में जाते जाते बच गई. एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

हालांकि इस घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. कैप्टन मार्क विल्फोर ने कहा, ‘यह ज्‍यादा बड़ी दुर्घटना तो नहीं थी. सड़क ज्यादा संकरी है और यहां गाड़ी चलाना थोड़ा ज्‍यादा मुश्किल है, इसलिए यह हादसा हुआ. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है सब ठीक है.’