लेडी गागा ने जारी किया अपना नया एलबम

लॉस एंजिलिस : अपनी अदाओं से सबको लुभाने वाली पॉप स्टार लेडी गागा ने अपना नया एलबम जारी किया है. यह उनका युगल एलबम है जिसमें वे गायक टोनी बेनेट के साथ नजर आ रहीं हैं.एस शोबिज की खबर के अनुसार, ‘आई कांट गिव यू एनिथिंग बट लव’ नाम का यह गीत डूएट एलबम का […]

लॉस एंजिलिस : अपनी अदाओं से सबको लुभाने वाली पॉप स्टार लेडी गागा ने अपना नया एलबम जारी किया है. यह उनका युगल एलबम है जिसमें वे गायक टोनी बेनेट के साथ नजर आ रहीं हैं.एस शोबिज की खबर के अनुसार, ‘आई कांट गिव यू एनिथिंग बट लव’ नाम का यह गीत डूएट एलबम का दूसरा गीत है. गत जुलाई में दोनों ने अपना ‘एनिथिंग गोज’ नाम का गीत रिलीज किया था.

https://twitter.com/ladygaga/statuses/502320214059786243

28 वर्षीय ‘अप्लॉज’ के गायक टोनी बेनेट और उनकी साथी गायिका ने एक आधिकारिक कलात्मक कृति और अपने एलबम के गानों की सूची भी जारी की है. इसमें कुछ गाने दोनों के युगल स्वर में हैं तो कुछ गीत दोनों ने अपने एकल स्वर में भी गाए हैं.गागा ने कहा, ‘‘हम कुछ ऐसा करना चाहते थे जो भावनाओं, गुणवत्ता और ईमानदारी को लेकर बिल्कुल सटीक हो.’’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >