Bigg Boss 13: इस वजह से देवोलीना की मां ने सिद्धार्थ शुक्‍ला से मांगी माफी

‘बिग बॉस 13’ के पहले फिनाले में शेफालीबग्‍गा, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई को एलिमिनेट किया गया था. शेफाली तो घर से बेघर हो गईं लेकिन देवोलीना और रश्मि को दोबारा घर के अंदर भेज दिया गया है. अब दोनो कंटेस्‍टेंट ने एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्‍ला को टारगेट करना शुरू कर दिया है. हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 10:13 AM

‘बिग बॉस 13’ के पहले फिनाले में शेफालीबग्‍गा, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई को एलिमिनेट किया गया था. शेफाली तो घर से बेघर हो गईं लेकिन देवोलीना और रश्मि को दोबारा घर के अंदर भेज दिया गया है. अब दोनो कंटेस्‍टेंट ने एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्‍ला को टारगेट करना शुरू कर दिया है. हाल ही में एक टास्‍क के दौरान देवोलीना ने सिद्धार्थ शुक्‍ला को ऐसा कह दिया जिसके बाद देवोलीना की मां ने अपनी बेटी की तरफ से सिद्धार्थ से माफी मांगी है. साथ ही उन्‍होंने देवो को कुछ नसीहतें भी दीं.

दरअसल एक टास्‍क के दौरान देवोलीनाऔर सिद्धार्थ के बीच थोड़ी बहस हो गई थी. इसके बाद देवोलीना ने सिद्धार्थ को साइको कह दिया. अब देवोलीना की मां अनीमा ने इस मुद्दे पर रियेक्‍ट किया है.

उन्‍होंने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्‍यू में कहा,’ नेशनल टीवी पर देवोलीना को ऐसे शब्‍दों को इस्‍तेमाल करने से बचना चाहिये. उन्‍होंने अपनी बेटी की तरफ से सिद्धार्थ शुक्‍ला से माफी भी मांगी.

देवोलीना की मां ने उन्‍हें नसीहत देते हुए यह भी कहा कि उन्‍हें घर के अंदर रिश्‍ते सोच-समझकर बनाने चाहिये. अनीमा ने कहा कि, उन्‍हें रश्मि पर भरोसा नहीं है. देवोलीना को भी उनपर भरोसा नहीं करना चाहिये. रश्मि कभी भी उनका साथ छोड़ सकती है.

उनकी मां ने कहा कि, देवोलीना घर में प्‍यार ढूंढ़ने नहीं आई हैं लेकिन उन्‍हें ऐसी उम्‍मीद है कि घर के अंदर उनकी बेटी को कोई स्‍पेशल मिल जायेगा. उनका क‍हना है कि, अगर देवोलीन को कोई स्‍पेशल मिल जाता है तो वह आगे बढ़े. अगर लड़का अच्‍छा हुआ तो उन्‍हें कोई प्रॉब्‍लम नहीं है.

गौरतलब है कि, शेफाली, देवोलीना और रश्मि के एलिमिनेट होने के बादे से ही ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि देवोलीना और रश्मि को सीक्रेट रूम में रखा गया है और वह जल्‍द ही शो में वापसी करेंगी. दरअसल कोई भी सदस्‍य घर के बेघर होने के बाद अपना इंटरव्‍यू देता है. शेफाली बग्‍गा का इंटरव्‍यू तो जरूर सामने आया लेकिन देवोलीना और रश्मि मीडिया के सामने नहीं आईं. कुछ दिनों बाद फिर दोनों बिग बॉस के घर का हिस्‍सा बनीं.