अली असगर ने क्‍यों कहा- उस दिन महिला की वेशभूषा छोड़ दूंगा

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दादी के किरदार से लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे अभिनेता-कॉमेडियन अली असगर ने कहा कि अगर उन्हें कोई चुनौतीपूर्ण भूमिका मिलती है तो वह इस किरदार को छोड़ने के लिए तैयार हैं. अली ने कहा, ‘मेरे बारे में एक छवि बनाई गई है कि मुझे केवल महिलाओं के किरदार करना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 22, 2018 9:54 AM

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दादी के किरदार से लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे अभिनेता-कॉमेडियन अली असगर ने कहा कि अगर उन्हें कोई चुनौतीपूर्ण भूमिका मिलती है तो वह इस किरदार को छोड़ने के लिए तैयार हैं. अली ने कहा, ‘मेरे बारे में एक छवि बनाई गई है कि मुझे केवल महिलाओं के किरदार करना पसंद है और यह मेरा कंफर्ट जोन है. जिस दिन मुझे कोई रोमांचक भूमिका मिलेगी मैं महिला की वेशभूषा को छोड़ दूंगा.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे अच्छी भूमिकाओं की तलाश है. मैं बतौर अभिनेता चुनौती लेना चाहता हूं, मैं किसी किरदार पर कड़ी मेहनत करना चाहता हूं.’ अभिनेता ने कहा कि उन्हें इस बात की शिकायत नहीं है कि महिला किरदार उनकी पहचान बन गए है लेकिन किसी छवि से बाहर निकलना उनके लिए महत्वपूर्ण है.

यहां भी पढ़ें : #MeToo: कपिल शर्मा की ‘दादी’ का खुलासा – लोग लड़की समझकर मेरे…

उन्होंने कहा, ‘मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं, मैं किसी को कसूरवार नहीं ठहराना चाहता. मैं फिल्मों में भी काम करता रहा हूं. मैंने ‘अमावस’ में काम किया जो जनवरी में रिलीज होगी. मैंने ‘जुड़वा 2′ में काम किया.’ सुनील ग्रोवर के कार्यक्रम ‘‘कानपुर वाले कुंवारे’ में अली एक बार फिर महिला की भूमिका निभा रहे हैं

Next Article

Exit mobile version