Bigg Boss 12: बहन संग इंट्री कर सकती हैं ”आशिक बनाया आपने” गर्ल तनुश्री दत्‍ता

सलमान खान ने मंगलवार को मुंबई से दूर गोवा में टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 को लॉन्‍च किया. मौके पर उन्‍होंने मीडिया के सवालों के भी मजेदार जवाब दिये. सलमान ने खुलासा किया कि इस बार कंटेस्‍टेंट जोडियों में नजर आयेंगे. यह जोडियां भाई-बहन, दोस्‍त, पति-पत्‍नी, बाप-बेटे और मां बेटी के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 9:44 AM

सलमान खान ने मंगलवार को मुंबई से दूर गोवा में टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 को लॉन्‍च किया. मौके पर उन्‍होंने मीडिया के सवालों के भी मजेदार जवाब दिये. सलमान ने खुलासा किया कि इस बार कंटेस्‍टेंट जोडियों में नजर आयेंगे. यह जोडियां भाई-बहन, दोस्‍त, पति-पत्‍नी, बाप-बेटे और मां बेटी के रूप में होगी. कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ शो में इंट्री कर रही है. वहीं अब एक और जोड़ी का नाम सामने आ रहा है.

खबरें है कि बॉलीवुड की स्‍टार सिस्‍टर्स तनुश्री दत्‍ता और इशिता दत्‍ता भी इस शो का हिस्‍सा बन सकती हैं. हालां‍कि इसकी पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन दोनों बहनों के शामिल होने की चर्चा जोरों पर हैं.

हालांकि पिछले दिनों एक इंटरव्‍यू के दौरान तनुश्री दत्‍ता ने कहा था कि वो बिग बॉस जैसे शो का हिस्‍सा कभी नहीं बनना चाहती हैं. बता दें कि तनुश्री पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. उन्‍होंने साल 2005 में फिल्‍म आशिक बनाया आपने से शानदार शुरूआत की थी. लेकिन उनका फिल्‍मी करियर ज्‍यादा लंबा नहीं चला.

गौरतलब है कि तनुश्री दत्‍ता साल 2003 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं और साल 2004 में हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में वे टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गये थीं. लेकिन चकाचौंध भरी दुनिया से दूर तनुश्री दत्‍ता आध्‍यात्‍म की ओर मुड़ गईं.

वहीं उनकी बहन इशिता दत्‍ता अजय देवगन के साथ फिल्‍म ‘दृश्‍यम’ में नजर आयी थीं. फिल्‍म में उन्‍होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था. इसके बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ फिल्‍म फिरंगी में नजर आई थीं. फिरंगी रिलीज होने से पहले इशिता ने टीवी एक्‍टर वत्‍सल सेठ से शादी कर ली थी. दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 12’ 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. देखना दिलचस्‍प होगा कि शो में इस बार कौन-कौन सी धमाकेदार इंट्री करनेवाली है.