राजीव खंडेलवाल के मजाक से नाराज हुई रागिनी खन्‍ना, गुस्‍से में छोड़ा शो ! और फिर…

राजीव खंडेलवाल इनदिनों अपने टॉक शो ‘जज्‍बात’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वे अपने शो पर सेलीब्रिटीज मेहमानों संग मस्‍ती-मजाक करते हैं और उनकी जिंदगी में आये उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक मजाक भारी पड़ गया. नतीजा यह हुआ कि सेलीब्रिटी गेस्‍ट ने शो से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 11:39 AM

राजीव खंडेलवाल इनदिनों अपने टॉक शो ‘जज्‍बात’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वे अपने शो पर सेलीब्रिटीज मेहमानों संग मस्‍ती-मजाक करते हैं और उनकी जिंदगी में आये उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक मजाक भारी पड़ गया. नतीजा यह हुआ कि सेलीब्रिटी गेस्‍ट ने शो से वॉक आउट किया. दरअसल करण ग्रोवर अपनी फ्रेंड रागिनी खन्‍ना के साथ शो में आये हुए थे. बातचीत के दौरान ने राजीव ने रागिनी के साथ एक प्रैंक खेला. जानें फिर क्‍या हुआ…?

राजीव खंडेलवाल ने रागिनी को एक अनजान शख्‍स का वीडियो मैसेज दिखाया जिसका चेहरा ब्‍लर किया गया था. वीडियो में शख्‍स कहता है कि वो रागिनी से बहुत नाराज है क्‍योंकि एक्‍ट्रेस ने उसे छोड़ा.

रागिनी यह देखकर शॉक्‍ड हो गईं और उन्‍होंने राजीव से यह वीडियो बंद करने को कहा. लेकिन राजीव नहीं माने और उन्‍होंने बाद में बताया कि यह मजाक था. वो आदमी असली नहीं था. मगर रागिनी को यह मजाक पसंद नहीं आया और वे शो से सेट से बाहर चली गईं. राजीव ने उन्‍हें मनाने की कोशिश की और सेट पर वापस लौटने को कहा. लेकिन वे नहीं मानी.

लेकिन सरप्राइज ये था कि रागिनी सेट पर लौटीं और खुलासा किया कि वो भी राजीव को उनके मजाक का जवाब दे रही थीं.

बता दें कि इससे पहले राजीव ने कॉमेडियन भारती के साथ प्रैंक खेला का. शूट के दौरान राजीव ने बेहोशी का नाटक किया था. अभिनेता को बेहोश देखकर भारती डर गई थी. लेकिन बाद में जैसे ही उन्‍हें पता चला कि ये मजाक था तो उनकी हंसी नहीं रुकी.