कर्नाटक चुनाव में ‘विषकन्या’ और ‘विषैला सांप’ पर बवाल, कांग्रेस नेता शिवकुमार ने पीएम मोदी से कर दी ऐसी मांग

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से किए जाने के जवाब में सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ करार दिया.

By ArbindKumar Mishra | April 29, 2023 11:16 AM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैली कर रही हैं. चुनावी रैलियों में जमकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. इस बीच कर्नाटक चुनाव में विषकन्या और विषैले सांप की भी एंट्री हो गयी है. जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गयी है.

बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी को बताया विषकन्या, कांग्रेस नेता शिवकुमार ने पीएम मोदी से माफी मांगी

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से किए जाने के जवाब में सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ करार दिया. उनके बयान के बाद बवाल शुरू हो गया और कांग्रेस नेता शिवकुमार ने उनके खिलाफ पलटवार कर दिया. शिवकुमार ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग कर दी है. उन्होंने कहा, मैं देश के माननीय पीएम और इस राज्य के मुख्यमंत्री से माफी की मांग करता हूं, न कि बीआर पाटिल से. शिवकुमार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से आग्रह किया, यदि आप महिलाओं और मातृत्व के लिए सम्मान रखते हैं, तो उन्हें (बीआर पाटिल) निष्कासित करें.

प्रधानमंत्री पर खरगे की टिप्पणी को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी को लेकर कहा कि कांग्रेस और इसके नेताओं का दिमाग खराब हो गया है. शाह ने कहा, कांग्रेस इस तरह के बयानों से लोगों को भड़का नहीं सकती, क्योंकि प्रधानमंत्री को जितनी गालियां दी जाएंगी, लोगों के दिल में उनके प्रति उतना ही समर्थन बढ़ेगा. उन्होंने कहा, वही कांग्रेस है जो ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ का नारा देती है, सोनिया गांधी ‘मौत का सौदागर’ बताती हैं, प्रियंका गांधी ‘नीची जाति के लोग’ बताती हैं, और वह (खरगे) ‘विषैला सांप’ कहते हैं. कांग्रेस वालों, आपका दिमाग खराब हो गया है. आप मोदी को जितनी भी गाली देंगे, कमल उतना ही खिलेगा.

खरगे ने पीएम मोदी को बताया था जहरीला सांप

गौरतलब है कि कर्नाटक में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी. इस पर विवाद बढ़ने के बाद खरगे ने कहा कि उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री के लिए नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ भाजपा के लिए थी.

Next Article

Exit mobile version