‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ मेघालय में बोले पीएम मोदी- देश कह रहा है खिलेगा कमल

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं, तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं. मैं यहां आशा और विकास का संदेश लेकर आया हूं. भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें एक मजबूत योगदान दे रहा है.

By Pritish Sahay | February 24, 2023 2:18 PM

मेघालय के तुरा में पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में मेघालय का अहम योगदान है. पीएम मोदी ने कहा कि मेघालय की संस्कृति पर गर्व हैं. उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन मेघालय के लोग और देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा.

विकास में मेघालय का अहम योगदान: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं, तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं. मैं यहां आशा और विकास का संदेश लेकर आया हूं. भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें एक मजबूत योगदान दे रहा है.

देश के बांटने की कोशिश हुई: मेघालय में पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को बांटने की कोशिश की गई लेकिन हमने उन्हें जोड़ा. उन्होंने कहा कि मेघालय अब ऐसी सरकार चाहता है जो अपने परिवार के बजाय लोगों का ध्यान पहले रखें. उन्होंने कहा कि वो मेघालय में विकास कार्यों के साथ आपके प्यार का मोल चुकाऊंगा. उन्होंने कहा कि मेघालय के हितों को कभी प्राथमिकता नहीं दी गई. मेघालय आज परिवार पहले सरकार के बजाय जनता पहले सरकार चाहता है. आज कमल का फूल मेघालय की ताकत, शांति और स्थिरता का प्रतीक बन गया है.

बिना नाम लिए विपक्ष पर साधा निशाना: पीएम मोदी मंच से बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जिन्हें देश ने नकार दिया है वे उदासी में डूबे हुए हैं और अब कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कबर खुदेगी’ लेकिन देश की जनता कह रही है ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’. पीएम मोदी ने कहा एक बार फिर बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाएगी. लोगों का पूरा आशीर्वाद बीजेपी के साथ है.

Next Article

Exit mobile version