Nagaland Assembly Elections: अमित शाह का दो दिवसीय नगालैंड दौरा आज से शुरू, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

गृह मंत्री अमित शाह आज से अपने दो दिवसीय नगालैंड दौरे पर आने वाले हैं. गौरतलब है कि आने वाले कुछ ही दिनों यहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बता दें यहां पहुंचकर वे चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 11:45 AM

Amit Shah Nagaland: नगालैंड में इसी महीने की 27 तारीख को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होने वाले हैं. चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय नगालैंड दौरे पर आने वाले हैं. मोन जिले के भाजपा नेता की माने तो अमित शाह दोपहर के 03:30 बजे से यहां आयोजित किये जाने वाले एक रैली में हिस्सा भी लेने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस रैली में 10 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.

दो दिवसीय दौरे पर नगालैंड पहुंचेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर आज नगालैंड पहुंचेंगे. मोन टाउन सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चेओंग कोन्याक ने बताया कि शाह आज अपराह्न करीब 03:30 बजे एक रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा- हम 10,000 से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद कर रहे हैं. मोन जिले में दिसंबर 2021 में उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी के चलते खदान में काम करने वाले छह दिहाड़ी मजदूरों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी. कोन्याक ने कहा कि- अमित शाह कल नागरिक संस्थाओं के नेताओं से मिलेंगे. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किन समूहों से मुलाकात करेंगे. भाजपा के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि ‘सीमांत नगालैंड’ राज्य की मांग करने वाले संगठनों के नेताओं का शाह से मिलने का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा- हम एक अलग राज्य की उनकी मांग पर चर्चा की उम्मीद करते हैं. लेकिन हमें अभी और विवरण नहीं पता है.

Also Read: Amit Shah: ‘स्कूल के दिनों में ही जीवन के लक्ष्यों को निर्धारित करें’, महाराष्ट्र में गृह मंत्री ने दिया सुझाव
शाह ने ईएनपीओ के फैसले की सराहना की

ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ENPO) छह जिलों मोन, तुएनसांग, लोंगलेंग, किफिरे, शमातोर और नोक्लाक को मिलाकर सीमांत नगालैंड नामक एक अलग राज्य की मांग कर रहा है. संगठन ने मांग पूरी नहीं होने के चलते शुरू में चुनावों के बहिष्कार का आह्वान किया था. गृह मंत्रालय (एमएचए) की एक अपील के बाद उन्होंने अपना आह्वान वापस ले लिया था. ईएनपीओ ने एक बयान में सभी निवासियों से चुनाव के दौरान सरकार के साथ सहयोग करने और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या पैदा नहीं करने का भी आग्रह किया. शाह ने ईएनपीओ के फैसले की सराहना करते हुए कहा था कि यह केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में भरोसे को दर्शाता है. ईएनपीओ क्षेत्र में विधानसभा की 20 सीटें आती हैं. नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिये 27 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतगणना दो मार्च को होगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version