Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में बीजेपी की ‘महिला ब्रिगेड’ ने भी किया कमाल, 14 सीटों पर खिलाया कमल

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में 139 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. लेकिन जीत सिर्फ 15 प्रत्याशियों को मिली. चुनाव जीतने वाली महिला उम्मीदवारों में बीजेपी की 14 और कांग्रेस की एक महिला उम्मीदवार हैं.

By Pritish Sahay | December 10, 2022 6:36 AM

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. बीजेपी ने 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. बात अगर महिला प्रत्याशियों की करें तो उसमें भी बीजेपी ने बाजी मारी है. इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 15 महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. विजयी महिला प्रत्याशियों में से 14 बीजेपी की उम्मीदवार हैं. जबकि, कांग्रेस की ओर से एक महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज की हैं.

139 महिला उम्मीदवारों ने लड़ा था चुनाव: गुजरात विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों और बतौर निर्दलीय प्रत्याशी कुल 139 महिला उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से सिर्फ 15 महिलाओं ने चुनाव जीता. गौरतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार महिलाओं की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है. पिछली बार 13 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.

किस पार्टी की कितनी महिला उम्मीदवार ने लड़ा था चुनाव: गुजरात विधानसभा चुनाव में 139 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. उन उम्मीदवारों में प्रमुख रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीएसपी के अलावा कई महिला प्रत्याशी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा था. आम आदमी पार्टी ने पांच और बहुजन समाज पार्टी ने 12 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था. लेकिन दोनों दलों की किसी उम्मीदवार ने चुनाव में जीत दर्ज नहीं किया.

14 महिला उम्मीदवारों ने मारी बाजी: वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने कुल 18 महिलाओं को टिकट दिया था. वहीं, कांग्रेस ने 14 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. बीजेपी की ओर से 14 महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस की ओर से एक महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बीजेपी की महिला उम्मीदवारों ने जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल के नेतृत्व को दिया.

बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत: गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पार्टी ने 182 सीटों में से 156 पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस को इस बार चुनाव में काफी नुकसान उठाना पड़ा. उसे महज 17 सीटों पर जीत मिली. जबकि आम आदमी पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: कांग्रेस मुक्त चाहने वाले खुद हो गये ‘मुक्त’, SS सुक्खू बोले- जिसे आलाकमान चाहेगा वही बनेगा हिमाचल का CM

Next Article

Exit mobile version