Gujarat Elections 2022 Voting: संयुक्त परिवार में साथ रहते है 81 लोग, एकजुट होकर करते है वोट

Gujarat Elections 2022 Voting: सोलंकी परिवार गुरुवार को वोट डालने के लिए कई वाहनों से नवगाम मतदान केंद्र जाएगा. सोलंकी परिवार यह संदेश देना चाहता है कि चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना कितना अहम है.

By Samir Kumar | December 1, 2022 1:08 PM

Gujarat Elections 2022 Voting: गुजरात में सूरत के कामराज में 81 सदस्यों का एक परिवार एकता, सद्भाव और बंधन का अनूठा उदाहरण है. दरअसल, इस परिवार के सभी सदस्यों का खाना एक साथ ही बनता है और सभी एकजुट होकर वोट करने के लिए भी जाते है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए यह परिवार इस बार भी एक साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचेगा. परिवार के 81 सदस्यों में से 60 पंजीकृत मतदाता हैं.

चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना अहम

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोलंकी परिवार गुरुवार को वोट डालने के लिए कई वाहनों से नवगाम मतदान केंद्र जाएगा. सोलंकी परिवार यह संदेश देना चाहता है कि चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना कितना अहम है. सत्रह भाइयों में से एक घनश्याम ने कहा कि हम दूसरों को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं. हम संयुक्त रूप से मतदान में उसी उत्साह से भाग लेते हैं जिस प्रकार परिवार में विवाह समारोह में भाग लेते हैं. ऐसा करने के साथ ही हम दूसरों को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं.

परिवार में सबसे बड़े मतदाता की उम्र 82 वर्ष

बताया जा रहा है कि इस परिवार में सबसे बड़े मतदाता 82 वर्षीय शामजीभाई हैं और सबसे छोटे 18 वर्षीय पार्थ और वेदांत हैं, जो पहली बार के मतदाता हैं. शामजीभाई के बेटे नंदलाल ने कहा कि 82 साल की उम्र में मेरे पिता मतदान को लेकर बहुत उत्साहित हैं और हम सभी को मतदान के लिए प्रेरित करते हैं. जानकारी के मुताबिक, 1985 में छह भाइयों में से एक, बोटाड के लखियानी के पेशे से लोहार, लालजी सोलंकी शहर आए और कामरेज में बस गए. उन्होंने अपने भाइयों के साथ मिलकर कृषि उपकरण बनाना शुरू किया और धीरे-धीरे परिवार बढ़ता गया.

परिवार संयुक्त रूप से चलाता है व्यवसाय

वर्तमान में परिवार में 96 लोग हैं, जिनमें से 15 गांव में रहते हैं, जबकि 81 कामरेज में रहते हैं. एक भाई प्रदीप ने कहा कि हम अब कृषि उपकरणों की एक निर्माण इकाई चलाते हैं और ज्योति नामक एक ब्रांड विकसित किया है. परिवार संयुक्त रूप से व्यवसाय चलाता है. परिवार की एक महिला निराली ने कहा कि ज्यादातर सदस्य संयुक्त परिवार में रहते हैं और इसके अपने फायदे हैं. हमने आपस में जिम्मेदारियां बांटी हुई हैं, इसलिए सभी को कुछ खाली समय मिल जाता है.

Also Read: Gujarat Elections 2022 Voting: उमरगाम में 100 साल की उम्र में वोट देने पहुंची कामुबेन लालाभाई पटेल

Next Article

Exit mobile version