Tripura Election 2023:माकपा नेता सीताराम येचुरी का दावा, त्रिपुरा में चुनाव के बाद नहीं होगी त्रिशंकु विधानसभा

Tripura Election 2023: माकपा नेता सीताराम येचुरी ने विश्वास जताते हुए कहा कि त्रिपुरा में चुनाव के बाद त्रिशंकु विधानसभा के फिलहाल कोई आसार नहीं है. वहीं, कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह त्रिपुरा में सरकार नहीं बना पाएगी.

By Samir Kumar | February 10, 2023 12:49 PM

Tripura Election 2023: माकपा नेता सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को अगरतला में कहा कि हमें विश्वास है कि त्रिपुरा में चुनाव के बाद त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. सीताराम येचुरी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कुछ आपसी समझ हो सकती है. हालांकि, माकपा का टिपरा मोथा के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन नहीं है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं, कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के नेता सुदीप राय बर्मन ने कहा कि भले ही भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में धांधली करे या चुनाव के बाद किसी पार्टी के विधायकों को तोड़े, वह सरकार नहीं बना पाएगी.

60 विधानसभा सीटों के लिए होंगे चुनाव

बता दें कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को एक ही चरण में होना है. त्रिपुरा विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी ने 55 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. जबकि, पांच सीटों पर इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) चुनाव लड़ेगी. इधर, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन ने भी सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. 60 सीटों में से 43 सीटों पर माकपा, 13 पर कांग्रेस, एक पर भाकपा, एक सीट पर आरएसपी और एक पर फॉरवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version