अब नहीं होंगे Confuse, आसान Example से जानें कब बोलें Can I और May I

What is The Difference Between Can I And May I: आम बोलचाल में हम कई बार ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जो सरल होते हैं लेकिन हमें उनका ठीक-ठीक मतलब नहीं पता होता. ऐसा ही एक शब्द है Can I और May I. क्या आप जानते हैं दोनों ही शब्दों के अर्थ तो एक जैसे हैं. लेकिन इनका अर्थ अलग-अलग है.

By Shambhavi Shivani | September 4, 2025 10:30 AM

What is The Difference Between Can I And May I: अंग्रेजी बोलना मुश्किल नहीं है, बस जरूरत है शब्दों का सही अर्थ समझना. एक बार आप शब्दों का सही अर्थ समझ गए और ये जान गए कि इन्हें कहां इस्तेमाल करना है तो आपके लिए अंग्रेजी बोलना आसान हो जाएगा. आम बोलचाल में कई ऐसे शब्द होते हैं, जिन्हें हम सुनते तो रोज होते हैं लेकिन उनका ठीक-ठीक मतलब हमें नहीं पता होता है. कई बार तो गलती भी कर देते हैं, जिसके कारण शर्मिंदा होना पड़ता है. अंग्रेजी में बोलते हैं “Can I” और “May I”. दोनों भले लगते एक जैसे हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल अलग-अलग जगहों पर होता है. आइए, जानते हैं कि “May I” और “Can I” का सही अर्थ क्या है और इन्हें कब और कैसे इस्तेमाल करते हैं. 

What is The Difference Between Can I And May I: जानिए फर्क

“Can I” का अर्थ है, “क्या मैं कर सकता हूं”. ठीक उसी तरह “May I”, जिसका अर्थ होता है, “क्या मैं कर सकता हूं”. अब आप सोच रहे होंगे कि जब दोनों के मतलब एक से हैं तो इनके इस्तेमाल में फर्क क्यों है. दरअसल, May I का इस्तेमाल तब करते हैं जब विनम्रता दिखानी हो. दफ्तर या अन्य जगहों पर फॉर्मल होने के लिए May I का इस्तेमाल करते हैं. 

Can I और May I में फर्क: जानिए कब किसका करें इस्तेमाल

आम बोलचाल (English Daily Speaking) में कई बार हम “Can I” और “May I” का इस्तेमाल एक ही अर्थ में करते हैं, लेकिन असल में दोनों वाक्यांशों का मतलब और उनका प्रयोग अलग होता है. अंग्रेजी सीखने वाले छात्रों से लेकर प्रोफेशनल्स तक के लिए यह अंतर समझना बेहद जरूरी है.

Can I – क्षमता और संभावना पर जोर देता है 

“Can I” का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति यह पूछना चाहता है कि क्या उसके लिए कोई काम करना संभव है या वह काम करने की क्षमता रखता है. 

उदाहरण: Can I lift this box? (क्या मैं यह डिब्बा उठा सकता हूं?)

यहां सवाल यह नहीं है कि अनुमति है या नहीं, बल्कि यह है कि शारीरिक रूप से यह काम किया जा सकता है या नहीं. दूसरे संदर्भ में “Can I” का प्रयोग सामान्य बातचीत में अनुमति मांगने के लिए भी कर लिया जाता है, लेकिन इसे शुद्ध अंग्रेजी में औपचारिक तौर पर सही नहीं माना जाता.

May I – विनम्रता और अनुमति का प्रतीक है 

“May I” का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी काम के लिए किसी से अनुमति लेनी हो. यह अधिक शालीन, विनम्र और औपचारिक तरीका है.

उदाहरण: May I come in? (क्या मैं अंदर आ सकता हूं?)

ऑफिस, इंटरव्यू, क्लासरूम या किसी औपचारिक माहौल में “May I” का प्रयोग करना सही और प्रभावशाली माना जाता है. ऑफिस मीटिंग, इंटरव्यू या किसी आधिकारिक मेल में “May I” का प्रयोग आपको प्रोफेशनल और पोलाइट दर्शाता है. दोस्तों, परिवार या कैजुअल बातचीत में “Can I” का इस्तेमाल आम है और लोग इसे सहजता से स्वीकार भी कर लेते हैं.

English Speaking: क्यों जरूरी है सही प्रयोग?

अंग्रेजी भाषा में सही शब्दों का चुनाव सिर्फ व्याकरणिक शुद्धता नहीं दिखाता, बल्कि यह व्यक्ति की व्यक्तित्व छवि और कम्युनिकेशन स्किल्स को भी प्रभावित करता है. “May I” का प्रयोग करने वाला व्यक्ति अधिक शालीन और प्रोफेशनल प्रतीत होता है. वहीं “Can I” का प्रयोग अगर औपचारिक माहौल में किया जाए तो यह उतना प्रभावी नहीं लगता.

यह भी पढ़ें- Police को हिंदी में क्या कहते हैं? नहीं पता है तो आज ही जान लीजिए जवाब