US Student Visa: छात्रों के लिए खुशखबरी! अमेरिका ने फिर शुरू किया स्टूडेंट वीजा, लेकिन एक शर्त पर
US Student Visa: अमेरिका में पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए राहत की खबर है. ट्रंप सरकार ने स्टूडेंट वीजा प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है, लेकिन शर्त है कि आवेदकों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट सार्वजनिक करने होंगे. इंटरव्यू स्लॉट भी धीरे-धीरे फिर से जारी किए जा रहे हैं.
US Student Visa: अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे हजारों विदेशी छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने स्टूडेंट वीजा प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की घोषणा कर दी है. हालांकि, इस बार वीजा पाने के लिए छात्रों को एक खास शर्त को मानना होगा.
सोशल मीडिया अकाउंट की होगी जांच
अब से वीजा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स ‘अनलॉक’ रखने होंगे. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि अब वाणिज्य दूतावासों के अधिकारी आवेदकों के सोशल मीडिया पोस्ट और संदेशों की समीक्षा करेंगे. यदि किसी पोस्ट को अमेरिका, उसकी सरकार, संस्कृति या संस्थानों के खिलाफ माना गया, तो वीजा आवेदन रद्द किया जा सकता है.
सोशल मीडिया छिपाने पर हो सकता है इनकार
विदेश विभाग ने साफ किया है कि अगर कोई छात्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सार्वजनिक नहीं करता या उसकी समीक्षा की इजाजत नहीं देता, तो यह संदेह का कारण बन सकता है और ऐसे में वीजा आवेदन को खारिज किया जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
इंटरव्यू प्रक्रिया दोबारा शुरू
पिछले महीने अमेरिका ने वीजा साक्षात्कार प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोक दिया था ताकि सोशल मीडिया निगरानी के लिए तैयारी की जा सके. लेकिन अब वाणिज्य दूतावासों में इंटरव्यू स्लॉट फिर से जारी किए जा रहे हैं. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे बुकिंग साइट्स और विदेश विभाग की प्रेस ब्रीफिंग पर नजर बनाए रखें.
प्राथमिकता किन्हें मिलेगी?
विदेश विभाग ने कहा है कि उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो ऐसे कॉलेजों में दाखिला ले रहे हैं जहां विदेशी छात्रों की संख्या 15% से कम है.
Also Read: इस देश में नौकरी छूटने पर भी मिलती है सैलरी, जानिए कैसे चलता है सिस्टम
Also Read: Success Story: नक्सली इलाका बना तैयारी का अड्डा, गोलियों की गूंज के बीच क्रैक किया UPSC
