मेस में Formal कपड़ों में जाना, ट्रेकिंग और गांव-गांव घूमना, इस अफसर ने बताया UPSC Training का सच

UPSC Training: भारतीय युवाओं के बीच सिविल सर्विस की काफी डिमांड है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितना ही कठिन यूपीएससी CSE की परीक्षा है, उतना ही मुश्किल ट्रेनिंग वाला फेज है. IFS Apala Mishra IFS Apala Mishra) ने LBSNAA में ट्रेनिंग के ऐसे ही कुछ अनुभव शेयर किए हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

By Shambhavi Shivani | October 15, 2025 9:47 PM

UPSC Training: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल लाखों की संख्या में युवा अप्लाई करते हैं और ये परीक्षा देते हैं. भारतीय युवाओं के बीच सिविल सर्विस की काफी डिमांड है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितना ही कठिन यूपीएससी CSE की परीक्षा है, उतना ही कठिन परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग का सफर है. हालांकि, इस दौरान युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. लेकिन यहां उन्हें अनुशासन में रहना पड़ता है. अपाला मिश्रा (IFS Apala Mishra) ने LBSNAA में ट्रेनिंग के ऐसे ही कुछ अनुभव शेयर किए हैं. अगर आप भी UPSC CSE परीक्षा देना चाहते हैं और IAS, IPS , IFS या IRS बनना चाहते हैं तो पहले ट्रेनिंग से जुड़ी सभी बातें जान लें. 

Who is IFS Apala Mishra: कौन हैं अपाला मिश्रा? 


अपाला मिश्रा (Apala Mishra) ने सिर्फ 23 साल की उम्र में UPSC सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर ली थी. उन्होंने साल 2020 में AIR रैंक 9वीं के साथ ये कामयाबी हासिल की थी. अपाला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली हैं. 

UPSC Training: मुझे बहुत इंतजार था, लेकिन मैं गलत थी

अपाला मिश्रा ने एक यूट्यूब वीडियो में LBSNAA की ट्रेनिंग को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं. उन्होंने कहा कि सिविल सर्विस परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए वो दिन बेहद खास होता है, जब उन्हें LBSNAA जाने का मौका मिलता है. सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. मुझे भी इस दिन का इंतजार था. हालांकि, LBSNAA वाली लाइफ को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ये इतना आसान नहीं होता है जितना बाहर से लगता है.

LBSNAA में अनुशासन का बड़ा रोल है

अपाला ने आगे बताया कि LBSNAA में प्रॉपर ट्रेनिंग होती है, जहां आपको पीटी, स्पोर्ट्स सभी चीजों में आगे रहना होता है. साथ ही वहां बहुत कड़ाई से नियमों का पालन करना होता है और सभी कैंडिडेट्स को अनुशासन में रहना होता है. उन्होंने कहा कि LBSNAA में रूल्स का पालन किस कड़ाई से होता है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मेस में भी फॉर्मल कपड़ों में जाना होता है.

क्या है UPSC Training का खास और मजेदार पार्ट?

वहीं उन्होंने आगे बताया कि वहां आपको बहुत सारी चीजें जैसे कि डांस, पेंटिंग, म्यूजिक आदि सीखने का मौका मिलता है. वहीं ट्रेनिंग के दौरान Village Visit होता है, जहां आप गांव के लेवल पर एडमिनिस्ट्रेशन कैसे काम करता है, ये सीखने को मिलता है. साथ ही एक ट्रेक होता है जोकि काफी मजेदार पार्ट होता है. इसी के साथ इंडिया डे और कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.

परीक्षा और पढ़ाई से नहीं छूटता है पीछा 

उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को लगता है कि UPSC की परीक्षा में पास कर गए तो सब खत्म. लेकिन ऐसा नहीं होता है. ट्रेनिंग के दौरान भी कई सारे एग्जाम्स होते हैं. साथ ही पढ़ाई भी होती है. MCQs आधारित परीक्षाएं होती हैं. साथ ही एक दो रिटेन परीक्षाएं होती हैं. इसी के साथ ट्रेनिंग के दौरान गेस्ट लेक्चर भी अटेंडट करना होता है. 

यह भी पढ़ें- गांव में रातें, 10 दिनों का Trek, बक्सर के लाल IAS अंशुमन राज ने बताई LBSNAA की ट्रेनिंग की कहानी