profilePicture

UPSC Topper from UP: यूपी की लड़कियों का दबदबा, शक्ति और सौम्या समेत टॉप 20 में चार लेडी IAS, देखें लिस्ट

UPSC Topper From UP: यूपीएससी सिविल सर्विस 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है. एक बार फिर यूपीएससी रिजल्ट में उत्तर प्रदेश की लड़कियों का दबदबा रहा है. बता दें कि टॉप 20 में यूपी की 4 लड़कियों का नाम है.

By Ravi Mallick | April 23, 2025 1:03 PM
an image

UPSC Topper From UP: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विस 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. फाइनल रिजल्ट जारी होने के साथ ही यूपीएससी टॉपर्स की लिस्ट (UPSC Topper List 2025) भी जारी हो गई है. यूपीएससी में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की लड़कियों ने कमाल कर दिखाया है. बता दें कि टॉप 20 में यूपी की 4 लड़कियों का नाम है.

यूपीएससी सिविल सर्विस में इस साल कुल 1090 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की कई लड़कियों ने टॉपर्स लिस्ट (UPSC Topper From UP) में जगह बनाई है. आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

UPSC Topper From UP Shakti Dubey: प्रयागराज की शक्ति दुबे को रैंक 1

यूपीएससी सिविल सर्विस में इस साल शक्ति दुबे को रैंक 1 प्राप्त हुआ है. शक्ति दुबे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं. उनकी स्कूलिंग होम टाउन प्रयागराज से ही हुई है. उनकी पढ़ाई बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हुई है. शक्ति बताती है कि उनका ग्रेजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुआ है. ग्रेजुएशन के बाद शक्ति दुबे बनारस आ गईं. साल 2018 में उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बायोकैमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

ये भी पढ़ें: UPSC Topper From Bihar: यूपीएससी में बिहार का जलवा कायम, टॉप 20 में तीन टॉपर, संस्कृति को रैंक 17

UPSC Topper Komal Punia: सहारनपुर की कोमल पुनिया को रैंक 6

यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ तो सहारनपुर की कोमल पुनिया का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में देखा गया. कोमल पुनिया ने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा ऑल इंडिया में 6 रैंक हासिल किया है. कोमल फिलहाल मसूरी में आइपीएस की ट्रेनिंग ले रही हैं.

UPSC Topper Ashi Sharma: गाजियाबाद की आशी शर्मा को रैंक 12

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में गाजियाबाद की आशी शर्मा को रैंक 12 प्राप्त हुआ है. आशी ने बताया कि यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था. आशी शर्मा की सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आशी का चयन आईएएस कैडर के लिए हो सकता है.

UPSC Topper Saumya Mishra: उन्नाव की सौम्या को रैंक 18

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की रहने वाली सौम्या मिश्रा को यूपीएससी में रैंक 18 प्राप्त हुआ है. सौम्या के पिता राघवेंद्र कुमार मिश्र पेशे से शिक्षक हैं. बता दें कि पीसीएस 2021 की परीक्षा में सौम्या मिश्रा ने टॉप किया था. इस बार सौम्या के साथ उनकी बहन सुमेघा मिश्रा ने 53 वीं रैंक हासिल कर परीक्षा क्रैक की है.

यह भी पढ़ें- Success Story: बिहार की बेटी ने दूसरी बार UPSC में किया कमाल, 17वीं रैंक लाकर गाड़ा झंडा

UPSC Topper From UP: यूपी से अन्य टॉपर की लिस्ट

संबंधित खबर

B Sudarshan और CP Radhakrishnan में कौन सबसे अधिक पढ़े-लिखे? NDA-INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की ये है Degree

कौन हैं राजस्थान की बेटी Manika Vishwakarma, पहना मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज, पढ़ाई-डांस और सोशल वर्क सबमें Number 1

क्लासरूम छोड़ा स्टेज पकड़ा, कॉलेज ड्रॉपआउट का विदेश में जलवा, MSG पहुंचने वाले पहले भारतीय

Sara या Saaniya Chandhok, ननद-भाभी में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? Degree देख आप भी चौंक जाएंगे!

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version