विदेश में पढ़ाई का Golden Chance, इस राज्य की सरकार 5 Lucky छात्रों को भेजेगी UK
UP Sarkari Scholarship 2025: यूपी के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश सरकार आपको पढ़ाई के लिए यूके भेजेगी. योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक ऐसे स्कॉलरशिप की घोषणा की है, जिसके तहत छात्रों को यूनाइटेड किंगडम भेजा जाएगा. इस स्कॉलरशिप के लिए हर साल सिर्फ 5 छात्र ही चुने जाएंगे. आइए, जानते हैं क्या है ये स्कॉलरशिप, कैसे इसका लाभ मिलता है.
UP Sarkari Scholarship 2025: भारत के युवा काफी मेधावी हैं. यहां ऐसे छात्रों की कमी नहीं है जो पढ़ने में काफी अच्छे हों. कई तो ऐसे हैं, जिन्हें विदेश जाकर पढ़ाई करने की जरूरत है ताकि वो नई नई स्किल्स हासिल करके अपने देश का नाम रौशन कर सकें. हां, लेकिन सुविधाओं के अभाव में और आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाते हैं. लेकिन परेशान होने के जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश की सरकार ऐसे बच्चों को विदेश में पढ़ने का मौका दे रही है जो मेधावी हैं.
UP Sarkari Scholarship 2025: यूपी के बच्चे अब UK में करेंगे पढ़ाई
दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी-चिवनिंग उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना’ को मंजूरी दे दी गई है. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के मेधावी छात्रों को यूनाइटेड किंगडम (UK) में उच्च शिक्षा के लिए पूरी स्कॉलरशिप दी जाएगी. यह यूपी के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है.
UP Sarkari Scholarship 2025: योजना की मुख्य बातें
- हर साल 5 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगा UK में पढ़ाई का मौका
- योजना में शिक्षण शुल्क, शोध व परीक्षा शुल्क, इकोनॉमी क्लास में एयरफेयर और रहने के लिए मासिक भत्ता शामिल
- उत्तर प्रदेश सरकार और UK के फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) के संयुक्त सहयोग से
- स्कॉलरशिप शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगी
- योजना तीन साल (2025-26 से 2027-28) तक प्रभावी रहेगी
UP Sarkari Scholarship 2025: हर छात्र को मिलेंगे 23 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Sarkar) इस योजना के तहत प्रत्येक छात्र के लिए लगभग 23 लाख का बजट रखेगी. इस स्कॉलरिशप के लिए धनराशि का प्रबंध यूपी सरकार और एफसीडीओ यूके द्वारा किया जाएगा. इस स्कॉलरिशप का लाभ उठाकर यूपी के छात्र विदेश में पढ़ाई कर सकेंगे. उन्हें इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म मिलेगा.
यह भी पढ़ें- UP Teacher Salary: यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी शिक्षक? यहां देखें सैलरी, भत्ता और सुविधाएं
