UP Home Guard Salary: यूपी होमगार्ड की सैलरी कितनी? 8th Pay Commission से होगी मोटी कमाई
UP Home Guard Salary: यूपी में हजारों की संख्या में तैनात होमगार्ड राज्य की सुरक्षा और आपात स्थितियों में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन उनकी सैलरी कितनी है और 8वें वेतन आयोग के बाद इसमें कितना इजाफा हो सकता है? आइए जानते हैं मौजूदा आय और भविष्य की संभावनाएं.
UP Home Guard Salary: उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में होमगार्ड जवान तैनात हैं. ये जवान पुलिस बल को सहयोग देने से लेकर आपातकालीन स्थितियों में मदद तक का काम करते हैं. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने से लेकर त्योहारों और विशेष आयोजनों में इनकी भूमिका बेहद अहम होती है. लंबे समय से सेवा देने वाले ये जवान राज्य की व्यवस्था की रीढ़ माने जाते हैं. ऐसे में आज इस लेख में हम आपको बताएंगे उनकी सैलरी और 8वें वेतन आयोग से उनके सैलरी में कितनी बढ़ोत्तरी होगी.
फिलहाल कितनी मिलती है सैलरी?
वर्तमान में यूपी होमगार्ड की तनख्वाह राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक तय होती है.
- रोजाना औसतन 670 रुपए से 700 रुपए तक की ड्यूटी अलाउंस दी जाती है.
- महीने की आय ड्यूटी के दिनों पर निर्भर करती है.
- शुरुआती स्तर पर उन्हें फिक्स रकम के अलावा त्यौहार, लंबी सेवा और अतिरिक्त ड्यूटी के भत्ते मिलते हैं.
- छुट्टी, मेडिकल सुविधा और कुछ छोटे लाभ भी दिए जाते हैं.
यानी कुल मिलाकर एक जवान की आय उसकी ड्यूटी, पद और सर्विस के हिसाब से बदलती रहती है.
8वें वेतन आयोग से क्या उम्मीद?
अगले साल केंद्र में 8वां वेतन आयोग लागू होने जा रहा है. इसके बाद राज्य सरकारें इसे अपने हिसाब से लागू करेंगी. उम्मीद है कि यूपी में भी यह आयोग लागू होने के बाद होमगार्ड की सैलरी बढ़ जाएगी.
- बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की संभावना है.
- भत्तों और बोनस में सुधार होगा.
- लंबे समय से सेवा दे रहे जवानों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
इससे न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी, बल्कि काम के प्रति उत्साह भी बढ़ेगा. हालांकि, राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक पैमाना तय होने का इंतजार है.
कब मिलेगा फायदा?
विशेषज्ञों का मानना है कि 8वें वेतन आयोग का असर यूपी के होमगार्ड्स तक थोड़ी देरी से पहुंचेगा. केंद्र के बाद राज्य सरकार इसे लागू करेगी. लेकिन यह तय है कि इससे उनकी सैलरी और सुविधाओं में बढ़ोतरी जरूर होगी.
यह भी पढ़ें: Social Media Ban: सोशल मीडिया की आजादी यहां है सिर्फ एक सपना! इन देशों में एक गलत पोस्ट के लिए मिल जाती है खौफनाक सजा
