Unacademy के 10 साल पूरे, ऑनलाइन शिक्षा से ऑफलाइन सेंटर्स तक का शानदार सफर
Unacademy 10 Years: भारत में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का तरीका बदलने वाले शिक्षा प्लेटफॉर्म अनएकेडमी ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. बीते एक दशक में अनएकेडमी ने पढ़ाई को सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि टेक्नोलॉजी के जरिए हर छात्र तक पहुंचाने का काम किया है. आज अनएकेडमी देश के लाखों युवाओं के लिए भरोसे का नाम बन चुका है.
Unacademy 10 Years: भारत के प्रमुख ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म अनएकेडमी ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में अपने 10 सफल साल पूरे कर लिए हैं. इन 10 वर्षों में अनएकेडमी ने लाखों छात्रों की पढ़ाई को आसान और सुलभ बनाया है. आज अनएकेडमी सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि छात्रों के सपनों को पूरा करने का एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बन चुका है.
Unacademy की शुरुआत एक साधारण से ऑनलाइन लर्निंग आइडिया के साथ हुई थी. मकसद साफ था कि देश के हर कोने में बैठे छात्रों तक अच्छी क्वालिटी की पढ़ाई पहुंचाई जाए. समय के साथ यह प्लेटफॉर्म तेजी से आगे बढ़ा और आज यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का बड़ा नाम बन गया है.
Unacademy में हजारों रैंकर्स की सफलता की कहानी
पिछले एक दशक में अनएकेडमी ने आईआईटी, टॉप मेडिकल कॉलेजों और सिविल सर्विसेज जैसी कठिन परीक्षाओं में हजारों रैंकर्स तैयार किए हैं. जेईई, नीट, यूपीएससी, बैंकिंग, एसएससी और स्टेट लेवल एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह प्लेटफॉर्म काफी मददगार साबित हुआ है. अनुभवी शिक्षकों और आसान स्टडी मटेरियल ने छात्रों का भरोसा जीता है.
अनएकेडमी सेंटर्स का नेटवर्क
आज अनएकेडमी सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि ऑफलाइन मोड में भी मजबूत हो चुका है. देश के 50 से ज्यादा शहरों में अनएकेडमी के 75 से अधिक सेंटर्स चल रहे हैं. इन सेंटर्स के जरिए छात्रों को क्लासरूम एक्सपीरियंस के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का फायदा भी मिल रहा है. इससे छोटे शहरों के छात्रों को भी बड़े मौके मिल रहे हैं.
अपने 10 साल पूरे होने के मौके पर अनएकेडमी ने छात्रों के लिए कई खास पहलें शुरू की हैं. कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए फ्री बोर्ड बूस्टर प्रोग्राम शुरू किया गया है. इसके साथ ही परीक्षा की तैयारी मजबूत करने के लिए फ्री यूट्यूब सीरीज भी लाई गई है. इसके अलावा अनसैट के जरिए ऑनलाइन और अनएकेडमी सेंटर्स पर स्कॉलरशिप का मौका भी दिया जा रहा है.
इस मौके पर अनएकेडमी के सीईओ सुमित जैन ने कहा कि पिछले 10 सालों में उन्होंने भरोसे और अच्छे नतीजों के साथ यह साबित किया है कि हर भारतीय छात्र को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए बेहतरीन शिक्षा और तकनीक मिलनी चाहिए. आने वाले समय में अनएकेडमी और ज्यादा छात्रों तक पहुंच बनाने और शिक्षा को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करता रहेगा.
यह भी पढ़ें: बोर्ड एग्जाम की तैयारी अब होगी आसान! 2025 के स्टूडेंट्स के लिए ये हैं सबसे बेस्ट YouTube चैनल्स
