यूजीसी ने जारी की देश की फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट, सबसे ज्यादा कॉलेज दिल्ली में

UGC Fake University List: UGC ने देश में चल रहे 22 फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. ये सभी 22 यूनिवर्सिटी छात्रों को गुमराह कर रहे थे. साथ ही कहा कि कोई भी कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट पहले फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट देख लें.

By Shambhavi Shivani | October 28, 2025 10:37 AM

UGC Fake University List: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश में चल रहे 22 फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. यूजीसी ने साफ कहा है कि ये यूनिवर्सिटी अब किसी छात्र को डिग्री नहीं दे पाएंगे. दरअसल, ये सभी 22 यूनिवर्सिटी छात्रों को गुमराह कर रहे थे. साथ ही यूजीसी ने इस तरह से चलाए जाने वाले कॉलेज को लेकर चिंता जताई. 

सबसे ज्यादा संस्थान दिल्ली के हैं 

यूजीसी ने 22 फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. इसमें से सबसे ज्यादा संस्थान दिल्ली के हैं. दिल्ली में 10 संस्थान ऐसे संस्थान हैं जो फर्जी हैं और छात्रों को गुमराह कर रहे हैं. वहीं इसके अलावा आंध्र प्रदेश, केरल और पश्चिम बंगाल में दो- दो व महाराष्ट्र और पुडुचेरी में एक-एक फर्जी संस्थान हैं. 

UGC Fake University List: यूजीसी ने जारी की 22 यूनिवर्सिटी की लिस्ट 

यूजीसी ने सभी कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों से अपील की है कि किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उसकी मान्यता UGC की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर लें. यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है, ugc.gov.in 

फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट 

  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ सांइस (एआईआईपीएचएस) राज्य सरकार विश्वविद्यालय, अलीपुर
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
  • संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
  • व्यावसायिक विश्वविद्यालय
  • एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय, राजेंद्र प्लेस
  • भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान, नई दिल्ली
  • विश्वकर्मा स्व-रोजगार मुक्त विश्वविद्यालय, जीटीके डिपो
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय , रोहिणी
  • वर्ल्ड पीस ऑफ यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी (डब्ल्यूपीयूएनयू), पीतमपुरा
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंडएं इंजीनियरिंग, कोटला मुबारकपुर

उत्तर प्रदेश

  • गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयागराज
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अलीगढ़
  • भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ 
  • महामाया तकनीकी विश्वविद्यालय, नोएडा 

आंध्र प्रदेश

  • क्राइस्ट न्यूटेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी
  • बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ  इंडिया, एच नंबर 49-35-26, एनजीओ कॉलोनी, विशाखापत्तन

पश्चिम बंगाल 

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
  • इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, 8-A, डायमंड हार्बर रोड

महाराष्ट्र 

  • राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

पुडुचेरी

श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, No. 186, थिलासपेट, वजुथावूर रोड, पुडुचेरी

कर्नाटक

बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक, बेलगाम (कर्नाटक)

केरल

सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनपट्टम, केरल

यह भी पढ़ें- CLAT Exam: जल्दी करें Apply, क्लैट परीक्षा की लास्ट डेट है नजदीक