Today School Assembly News Headlines: दिल्ली प्रदूषण से लेकर क्रिकेट तक, यहां देखें आज की बड़ी खबरें 

Today School Assembly News: आज के दौर में स्कूलों की असेंबली और कक्षाओं में देश-दुनिया की अहम खबरें साझा की जाती हैं. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को दिनभर की बड़ी घटनाओं से अवगत कराना होता है. आइए, जानते हैं 23 दिसंबर 2025 की स्पोर्ट्स, देश और दुनिया की बड़ी खबरें.

By Shambhavi Shivani | December 23, 2025 7:04 AM

Today School Assembly News Headlines: आज के समय में स्कूलों में देश, दुनिया की बड़ी खबरें सुनाई जाती हैं. इसका एक मात्र उद्देश्य होता है इन स्टूडेंट्स को दिन भर की बड़ी खबरों से अपडेटेड रखना. ऐसे बच्चे जब फ्यूचर में किसी तरह की प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होते हैं तो उनकी जनरल नॉलेज (General Knowledge) पहले से ही मजबूत रहती है. अंडर 19 टीम इंडिया की हार से लेकर दिल्ली प्रदूषण तक, आइए जानते हैं आज की बड़ी खबरें.

Today School Assembly News Headlines: दुनिया भर की बड़ी खबरें

  1. प्रशांत किशोर का बड़ा फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की जन सुराज पार्टी ने अहम फैसला लिया है. पार्टी ने राज्य के सभी जिलों की कार्यकारिणी और इकाइयों को भंग करने का निर्णय किया है. यह कदम संगठन को नए सिरे से मजबूत और पुनर्गठित करने के उद्देश्य से उठाया गया है. यह फैसला राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया गया.

2. सोने-चांदी के दाम में उछाल

दिल्ली में सोने की कीमत 1685 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 138000 रुपये के पार हो गया है. चांदी के दाम भी 10,400 रुपये उछलकर 2,14,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए.

3. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री ने दिया आदेश

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Sirsa) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों और वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों का पालन न करने वाले निजी कार्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निजी कंपनियों को चेतावनी दी कि 50 प्रतिशत कर्मचारियों से घर से काम कराने के नियम का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें, वरना कार्रवाई तय है.

Today School Assembly News Headlines: दुनिया की बड़ी खबर

  1. डेनमार्क में डाक सेवा बंद

डेनमार्क की सरकारी डाक सेवा पोस्टनॉर्ड (PostNord) 30 दिसंबर से पत्रों की डिलीवरी पूरी तरह बंद करने जा रही है. इसी के साथ देश में करीब 400 साल पुरानी पत्र वितरण की परंपरा खत्म हो जाएगी. डेनमार्क में साल 1624 से डाक सेवा के जरिए पत्र भेजे जा रहे थे, लेकिन हाल के वर्षों में पत्रों की संख्या में लगभग 90 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

2. फ्रांस का बड़ा कदम

फ्रांस अपनी नौसैनिक ताकत को और सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक नए, अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर के निर्माण को मंजूरी दे दी है, जो वर्ष 2038 में मौजूदा चार्ल्स डी गॉल की जगह लेगा. यह निर्णय रक्षा बजट बढ़ाने, सशस्त्र बलों को मजबूत करने और बदलते वैश्विक हालात में फ्रांस की रणनीतिक भूमिका को और मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है.

Today School Assembly News Headlines: स्पोर्ट्स की बड़ी खबर

  1. अंडर 19 टीम में भारत की हार

भारत की अंडर-19 टीम को रविवार को एशिया कप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब बीसीसीआई पूरे प्रदर्शन की समीक्षा करने की तैयारी में है. खास बात यह रही कि भारतीय टीम फाइनल से पहले टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी और दो मुकाबलों में 400 से ज्यादा रन भी बनाए थे.

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines: देश, दुनिया की बड़ी खबरें, झट से कर लें याद