आर्ट, क्राफ्ट और कोट्स, Teachers Day पर ऐसे सजाएं ब्लैक बोर्ड, हर तरफ होगी तारीफ
Teacher’s Day Board Decoration: शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन होता है. शिक्षक दिवस पर ब्लैक बोर्ड सजावट सिर्फ सुंदरता के लिए नहीं, बल्कि शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक माध्यम है. यहां आपके लिए Teacher’s Day 2025 पर ब्लैकबोर्ड सजाने का आइडिया दिया गया है. इसे बच्चे और टीचर्स आसानी से स्कूल में लागू कर सकते हैं.
Teachers Day Board Decoration: शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह दिन हमारे आदरणीय शिक्षकों को समर्पित होता है, जिन्होंने हमें जीवन की राह दिखाने और सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए हमेशा मार्गदर्शन दिया है. स्कूलों में इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए बच्चों और शिक्षकों द्वारा तरह-तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. इन गतिविधियों में सबसे आकर्षक होती है स्कूल बोर्ड सजावट. चलिए जानते हैं कि शिक्षक दिवस पर बोर्ड सजाने (Teachers Day Board Decoration) के कुछ बेहतरीन आइडिया क्या हो सकते हैं.
Teachers Day 2025 पर ऐसे सजाएं ब्लैक बोर्ड
बोर्ड सजाने के लिए सबसे पहले रंग-बिरंगे चार्ट और पोस्टर तैयार किए जा सकते हैं. इन चार्ट्स पर प्रेरणादायक स्लोगन और शिक्षकों के सम्मान में लिखी गई पंक्तियां लगाई जाएं. जैसे- “A good teacher is like a candle, it consumes itself to light the way for others.” इस तरह के संदेश बोर्ड को आकर्षक और सार्थक बनाएंगे.
Teacher’s Day 2025 पर टीचर्स की फोटो से सजाएं
Teacher’s Day पर स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर शिक्षकों और विद्यार्थियों की यादगार तस्वीरें चिपकाना भी एक शानदार विचार है. इन तस्वीरों को एक खास थीम के तहत सजाकर लगाया जा सकता है. इसपर Best Teachers of The World लिख सकते हैं.
Teacher’s Day 2025 पर मैसेज के साथ सजावट
रंगीन कागज, ग्लिटर, रिबन और फूलों की कटिंग से बोर्ड को खूबसूरती से सजाया जा सकता है. बच्चे छोटे-छोटे कार्ड बनाकर उस पर धन्यवाद संदेश लिखें और बोर्ड पर लगाएं. इससे हर छात्र का योगदान दिखेगा और बोर्ड में व्यक्तिगत टच भी जुड़ जाएगा.
चॉक की मदद से ऐसे सजाएं
सफेद चॉक से लिखे शब्दों को लाल, नीले या पीले चॉक से आउटलाइन करें. इससे लिखावट 3D इफेक्ट में चमकेगी. ब्लैकबोर्ड पर जगह छोड़कर बच्चों को छोटे-छोटे Thank You Notes या स्माइली बनाने दें. इससे बोर्ड पर्सनलाइज लगेगा.
कार्टून या स्केच आर्ट
बोर्ड के एक हिस्से पर किताब, पेन, ग्लोब, दीपक या गुरु-शिष्य का सिंपल स्केच चॉक से बनाएं. इससे सजावट और आकर्षक लगेगी. ब्लैकबोर्ड पर सबसे ऊपर बड़े अक्षरों में “Happy Teacher’s Day 2025” और बीच में “Thank You Teacher” रंगीन चॉक से लिखें.
यह भी पढ़ें: Welcome Speech for Teachers Day in Hindi: इस तरह दें शिक्षक दिवस पर वेलकम स्पीच, दिन बन जाएगा यादगार
