Swatantrata Diwas 2025 Wishes in Hindi: देशभक्ति और एकता के जश्न में डूबा भारत, यहां से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें

Swatantrata Diwas 2025 Wishes in Hindi: देशभर में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का जश्न उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाता है. इस दिन तिरंगे की शान, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल गूंज उठता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग शुभकामनाएं, कविताएं और देशभक्ति संदेश साझा कर एक-दूसरे को आजादी का पर्व मनाने की बधाई देते हैं.

By Shambhavi Shivani | August 27, 2025 2:15 PM

Swatantrata Diwas 2025 Wishes in Hindi: 15 अगस्त 2025 को पूरा देश आजादी के 79 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा. इस दिन देशवासी दिल में देशभक्ति और गर्व की भावना लिए एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और देशभक्ति के संदेशों की बाढ़ आ जाती है. ऐसे में अगर आपको भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभाकामनाएं भेजनी है तो हम आपको कुछ संदेश बताएंगे. 

देशभक्ति के संदेशों से सजा डिजिटल भारत

15 अगस्त की सुबह से ही लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं. ‘वंदे मातरम’, ‘जय हिंद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों के साथ देशभक्ति कविताएं, शायरी और प्रेरणादायक विचार खूब शेयर किए जाते हैं. कई लोग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए अपने संदेशों में उनका आभार व्यक्त करते हैं. ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम स्टोरी और फेसबुक पोस्ट पर तिरंगे की तस्वीरें, वीडियो और देशभक्ति गीत छाए रहते हैं. 

स्कूलों और कार्यालयों में जश्न

देशभर के स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) मनाया जाता है. बच्चे देशभक्ति गीतों पर नृत्य करते हैं. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और प्रेरणादायक भाषण भी दिए जाते हैं. कॉर्पोरेट ऑफिस और स्टार्टअप्स में भी इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है.

Swatantrata Diwas 2025 Wishes in Hindi: स्वतंत्रता दिवस 15 बधाई संदेश 

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए नीचे दिए 15 संदेश देखें-

  1. आजादी के इन रंगों को सदा दिल में बसाए रखें. जय हिंद!
  2. हमारा देश हमारा गर्व है इसे सदा आजाद और खुशहाल रखें.
  3. तिरंगे की शान हमेशा ऊंची रखें यही हमारी असली पहचान है. जय हिंद!
  4. आजादी के जज्बे को कभी फीका न होने दें. भारत माता की जय!
  5. देश के लिए दिल धड़कता रहे यही सच्ची देशभक्ति है. जय हिंद!
  6. स्वतंत्रता सिर्फ अधिकार नहीं जिम्मेदारी भी है. भारत माता की जय!
  7. तिरंगे के तीन रंग हमारे तीन संकल्प — एकता शांति प्रगति. जय हिंद!
  8. शहीदों के सपनों को पूरा करना ही हमारा कर्तव्य है. जय हिंद!
  9. हमारा भारत हमारी शान हमारी जान. जय हिंद!
  10. देश की मिट्टी से बढ़कर कोई खुशबू नहीं. भारत माता की जय!
  11. आओ मिलकर अपने वतन को और ऊंचाइयों तक ले जाएं. जय हिंद!
  12. स्वतंत्रता दिवस पर एक वादा — भारत को हमेशा आगे बढ़ाएंगे. जय हिंद!
  13. देशभक्ति हमारे दिल की धड़कन है इसे हमेशा जिंदा रखें. जय हिंद!
  14. हमारा तिरंगा हमारी ताकत और हमारी पहचान है. भारत माता की जय!
  15. यहां आपके स्वतंत्रता दिवस संदेशों को क्रम संख्या के साथ प्रस्तुत किया गया है:

यह भी पढ़ें- Independence Day Black Board Decoration: इस 15 अगस्त करना चाहते हैं कुछ यादगार, स्कूल नोटिस बोर्ड को ऐसे सजाएं

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Books: 15 अगस्त पर पढ़ें ये Best Books, बताएंगी आजादी की अमरगाथा