बेटे ने बाप को दी नौकरी, अजब-गजब है इस युवा AI Expert की कहानी, इंटरनेट पर मचा बवाल
Raul John Aju Success Story: राउल केरल के रहने वाले हैं. वो एआई में माहिर हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में अपनी कंपनी बना ली और साथ ही पिता को अपनी ही कंपनी में नौकरी दी. आज वो चर्चा में हैं. आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.
Raul John Aju Success Story: आज तक आपने सुना होगा कि पिता अपनी फर्म, कंपनी, स्कूल या अस्पताल में अपने बच्चों को काम पर रखते हैं. लेकिन अब केरल के एक युवा ने अपनी ही स्टार्टअप कंपनी में पिता को नौकरी पर रखा है. इस युवा लड़के का नाम है, राउल जॉन अजु (Raul John Aju). राउल केरल के सबसे युवा एआई विशेषज्ञ हैं, जिनकी उम्र महज 16 वर्ष बताई जा रही है.
Success Story: पिता को अपनी ही कंपनी में दी नौकरी
राउल केरल के रहने वाले हैं. वो एआई में माहिर हैं. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में AI Startup किया, Arm Technologies. यही नहीं उन्होंने अपने ही पिता को इस कंपनी में नौकरी भी दी.
Success Story: 10 से अधिक एआई टूल्स बनाया
राउल ने छह साल की उम्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखना शुरू किया, और 16 साल की उम्र तक उन्होंने अपना खुद का रोबोट Me-bot विकसित कर लिया था. आज तक, उन्होंने 10 से अधिक AI टूल्स बनाए हैं. ये सभी AI Tools लोगों के आम समस्याओं का हल खोजते हैं.
Success Story: तकनीकी ज्ञान और नेतृत्व का अनोखा तरीका
अपने YouTube और Instagram चैनल्स के माध्यम से, राउल मुफ्त में AI ज्ञान प्रदान करते हैं. साथ ही वो युवाओं को नई तकनीक (New Technology) के बारे में सीखाते हैं. उनका Success Mantra है, इनोवेशन एक रोजमर्रा की आदत हो, सिर्फ शब्द नहीं.
Success Story: केरल सरकार कर रही है सहयोग
राउल एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. वहीं उनके एक प्रोजेक्ट JustEase को केरल और दुबई सरकार भी सहयोग कर रही है. यह प्रोजेक्ट सामाजिक भलाई के लिए AI-चालित सार्वजनिक टूल्स बनाने का उद्देश्य रखता है, जिसमें एक ऐसा बॉट शामिल है जो नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में सटीक और वास्तविक समय की जानकारी प्रदान कर सकता है.
Success Story: युवाओं के लिए प्रेरणा
राउल की कहानी सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है. 16 साल की उम्र में, वह भारत और दुनियाभर में अपना नाम कर चुके हैं. उन्होंने युवाओं को सीख दी है कि उम्र सिर्फ एक सीमा है. कम उम्र में भी शुरुआत की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- स्कूल में हो गए 3 विषय में फेल, शिक्षक ने कह दी ऐसी बात कि एक लगातार निकाली 7 परीक्षाएं
