बिहार के कॉलेज से Google पहुंचीं प्रतिष्ठा, BTech कंप्यूटर साइंस नहीं इस ब्रांच में लिया एडमिशन

Success Story Pratishtha Pragya Google: बिहार का एक कॉलेज अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड को लेकर काफी चर्चा में है. इस कॉलेज के बहुत से स्टूडेंट्स को Google में प्लेसमेंट या इंटर्नशिप मिला है. इस कॉलेज के प्लेसमेंट सेशन में गूगल ही नहीं Microsoft और Amazon जैसी कंपनियों ने भी हिस्सा लिया है.

By Ravi Mallick | September 14, 2025 5:49 PM

Success Story Pratishtha Pragya Google: टॉप मल्टीनेशनल कंपनियां गूगल और माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है. बिहार का एक कॉलेज छात्रों के इसी सपने को पूरा करने का काम कर रहा है. इस कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड काफी चर्चा में है. यहां की एक छात्रा प्रतिष्ठा प्रज्ञा को इस गूगल में इंटर्नशिप (Internship in Google) करने का मौका मिला है. आइए इस कॉलेज के प्लेसमेंट को करीब से जानते हैं.

IIIT Bhagalpur में शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड

बिहार के भागलपुर में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Bhagalpur) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है. इस कॉलेज की ओर से जारी डिटेल्स के अनुसार, यहां के कई छात्रों को Google और Amazon में इंटर्नशिप और प्लेसमेंट मिला है.

प्रतिष्ठा को Google में मिला इंटर्नशिप

हाल ही में IIIT Bhagalpur की छात्रा प्रतिष्ठा प्रज्ञा ने Google में इंटर्नशिप पाने का शानदार मुकाम हासिल किया है. उनके LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, प्रतिष्ठा ने साल 2022 में इस कॉलेज में एडमिशन लिया था. उन्होंने बीटेक कंप्यूटर साइंस के बजाय बीटेक इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया. उनके अनुसार, अगले साल यानी 2026 में उनका बीटेक पूरा होने वाला है.

प्रतिष्ठा की इस उपलब्धि ने IIIT Bhagalpur की प्रतिष्ठा को और भी ऊंचा कर दिया है. Google जैसी टेक्नोलॉजी कंपनी में इंटर्नशिप मिलना किसी भी छात्र के लिए गर्व की बात होती है. यह कॉलेज छात्रों को न सिर्फ अकादमिक ज्ञान देता है, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार तैयार भी करता है.

Amazon में नंदिनी पांडेय का प्लेसमेंट

नंदिनी पांडेय ने IIIT भागलपुर से BTech की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने 2021 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था. नंदिनी ने शुरुआत से ही पढ़ाई और प्रोजेक्ट्स में मेहनत की. उनके समर्पण और लगन की वजह से उन्हें बेहतरीन मौके मिले. जनवरी 2025 में, उन्हें Amazon में सॉफ्टवेयर डेवलपर इंटर्नशिप के लिए चुना गया.

यह भी पढ़ें: Google में 80 लाख का पैकेज छोड़ा, Meta पहुंची गरिमा, IIT-NIT नहीं इस कॉलेज से ली BTech की डिग्री