Gen Z और Gen Alpha में क्या है अंतर, जवाब देकर बन गईं टॉपर
MPPSC Success Story: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की PCS परीक्षा में मंदसौर जिले की रुचि जाट ने सफलता हासिल की है. उन्होंने 6वीं रैंक हासिल की है और लड़की टॉपर में दूसरा स्थान हासिल किया है. वे एक किसान परिवार से आती हैं. उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है. आइए जानते हैं उनकी कहानी
MPPSC Success Story: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने PCS परीक्षा का फाइनल परिणाम हाल ही में जारी किया है. जारी परिणाम के अनुसार, टॉप 13 में 5 लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों में दूसरे नंबर पर रुचि जाट ने सफलता हासिल की है. रुचि एक किसान परिवार से आती हैं. उनके पिता किसान हैं. काफी संघर्षों के बाद उन्होंने 5वीं बार में सफलता हासिल की है.
मंदसौर जिले के पीपलखूंटा गांव की रुचि जाट ने MPPSC परीक्षा में 6वीं रैंक हासिल की है. वे लड़कियों की श्रेणी में दूसरे नंबर पर हैं. अब वे Deputy Collector बनेंगी. रुचि के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई करके अफसर बनने तक का सफर तय किया.
MPPSC Success Story: पिता किसान, मां गृहिणी
रुचि के पिता मोहनलाल जाट पेशे से किसान हैं. वहीं उनकी मां यशोदा बाई की गृहिणी हैं. रुचि को अपने माता पिता को देखकर हिम्मत और प्रेरणा दोनों मिलती थी. उनके माता पिता की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन उन्होंने हमेशा बेटी की पढ़ाई को सराहा.
Ruchi Jat MPPSC: पांचवें प्रयास में मिली सफलता
रुचि ने यह मुकाम पांचवें प्रयास में हासिल किया है. इससे पहले के 4 प्रयास में वे असफल हो गई थीं. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और प्रयास करना नहीं छोड़ा, जिसका नतीजा आज सभी के सामने है.
MPPSC Success Story: सरकारी स्कूल से हुई पढ़ाई
रुचि की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई है. उनकी शिक्षा ने यह साबित कर दिया कि संसाधनों की कमी कभी बाधा नहीं बन सकती. वे राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद लगातार MPPSC की तैयारी कर रही थीं.
मॉक इंटरव्यू में पूछा गया सवाल
मॉक इंटरव्यू में रुचि से सवाल पूछा गया था कि Gen Z और Gen Alpha में क्या अंतर है. उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया था. वहीं अब रुचि अफसर बनेंगी. उन्होंने सभी राउंड की एमपीपीएससी परीक्षा पास कर ली है और 6वीं रैंक हासिल की है.
यह भी पढ़ें- जबलपुर के लाल ने रचा इतिहास! Ambulance से दिया इंटरव्यू, अब बनेंगे डिप्टी क्लेक्टर
